नई दिल्ली। क्रिकेट के दीवानों को एशिया कप का बहुत बेसब्री से इंतजार है। लेकिन अब उनका ये इंतजार बहुत जल्दी खत्म होने वाला है। क्योंकि 30 अगस्त से इस टूर्नामेंट की शुरुआत हो जायेगी। वहीं 2 सितम्बर को भारत अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को श्रीलंका में खेलेगी।
लेकिन इस टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले प्तान रोहित शर्मा अपने परिवार के संग तिरुपति बालाजी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। उनकी तस्वीरें तथा वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में कप्तान रोहित शर्मा अपनी पत्नी रितिका सजदेह और बेटी समायरा के साथ तिरुपति बालाजी मंदिर के दर्शन करने पहुंचे थे।
इस वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि हिटमैन के फैंस ने उन्हें हरतरफ से घेर लिया है। बता दें, वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए रोहित शर्मा को रेस्ट दिया गया था। इसके अलावा जल्द ही एशिया कप के लिए टीम का भी ऐलान किया जायेगा।