166
- चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे को बहाल होने में अभी दो महीनों का समय और लगेगा.
- 2.3 करोड़ रुपये लोक निर्माण विभाग को देने का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है.
मंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में पंडोह डैम के पास पूरी तरह से धंस चुके चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे को बहाल होने में अभी दो महीनों का समय और लगेगा. हालांकि, इससे पहले, एनएचएआई ने यहां बनाए गए वैकल्पिक मार्ग पर टायरिंग करेगा. इसके लिए 2.3 करोड़ रुपये लोक निर्माण विभाग को देने का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है. दरअसल, अगस्त में हुई भारी बारिश के बाद पंडोह डैम से लेकर कैंची मोड़ तक हाईवे पूरी तरह से धंस कर डैम में समा गया है. यहां पर हाईवे को बहाल करने में लंबा समय लग रहा है. इस कारण पंडोह डैम से लेकर कैंची मोड़ तक प्रशासन ने 4 किमी लंबा वैकल्पिक मार्ग बनाया है. इस वैकल्पिक मार्ग पर दोनों तरफ से एक-एक घंटे के अंतराल में गाड़ियां क्रॉस करवाई जा रही हैं. एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर वरूण चारी ने बताया कि वैकल्पिक मार्ग पर ट्रेफिक सही ढंग से चल सके इसके लिए यहां पर टायरिंग करने का निर्णय लिया गया है और लोक निर्माण विभाग को 2.3 करोड़ की राशि जारी की जा रही है. पंडोह डैम के पास जहां पर हाईवे धंसा है, वहां पर अभी तक 4 मीटर काम ही हो पाया है, जबकि 40 मीटर काम होना अभी बाकी है. इस पूरे कार्य पर अनुमानित 30 से 35 करोड़ का खर्च आने की संभावना है. इसका पूरा एस्टीमेट बनाया जा रहा है.