74
ram mandir
- अयोध्या में रामलला के अस्थाई मंदिर में जन्मोत्सव की विशेष तैयारी की गई हैं। मंदिर परिसर को फूलों से सजाया गया है।
अयोध्या , उत्तर प्रदेश के अयोध्या में गुरुवार को रामनवमी हर्षोल्लास से मनाया गया । लाखों की संख्या में श्रद्धालु राम मंदिर पहुंचे। राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट के पदाधिकारियों की ओर से पूर्व में किए दावों की मानें तो अगला साल 2024 में रामलला का जन्मोत्सव भव्य मंदिर में होगी। ट्रस्ट की ओर से समय-समय पर मंदिर निर्माण से जुड़े फोटो साझा किए जाते हैं।
रामलला के अस्थाई मंदिर में विशेष तैयारियां
अयोध्या के साथ ही देशभर में रामनवमी धूम मनाई गई । भगवान श्रीराम के सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा । यूपी के अयोध्या में रामलला के अस्थाई मंदिर में जन्मोत्सव मनाने के लिए विशेष तैयारियां की गई थी । मंदिर परिसर को देसी और विदेशी फूलों से सजाया गया था । भगवान राम के जन्मोत्सव को खास बनाने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे थे ।