227
- राजस्थान के पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने बुधवार सुबह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लाल डायरी का काला चिट्ठा खोल दिया।
- सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी सौभाग सिंह पर आरसीए चुनाव में लेनदेन का आरोप लगाया।
नई दिल्ली । राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार से बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने एक बार फिर डायरी बम फोड़ा है। उदयपुरवाटी विधानसभा सीट से विधायक राजेंद्र सिंह ने बुधवार सुबह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने जमकर गहलोत सरकार को आड़े हाथ लिया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने लाल डायरी का भी जिक्र किया। गुढ़ा ने लाल डायरी के तीन पन्ने पढ़कर सुनाए। गुढ़ा ने सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी सौभाग सिंह और पर्यटन विकास निगम के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ के बीच हुई बातचीत का जिक्र किया। गुढ़ा ने कहा कि डायरी में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन वाला हिसाब करने की बात कही गई है। बता दें कि सीएम गहलोत के बेटे वैभव आरसीए के अध्यक्ष हैं। घर पर राजीव खन्ना और भवान सामोता आए, आरसीए चुनाव का हिसाब किया। भवानी सामोता ने ज्यादातर लोगों से जो वादा किया था वो पूरा नहीं किया। मैंने कहा यह ठीक नहीं है। आप इसे पूरा करो तो भवानी सामोता ने कहा कि मैं सीपी साहब की जानकारी में डालता हूं। आपको 31 जनवरी तक बताता हूं।
राजेंद्र गुढ़ा ने पहले भी किया लाल डायरी का जिक्र
राजेंद्र गुढ़ा इससे पहले भी लाल डायरी का जिक्र कर चुके हैं। गुढ़ा ने कहा था कि कांग्रेस के किस राष्ट्रीय नेता को कितना पैसा दिया गया, यह बात भी डायरी में लिखी हुई है। उन्होंने कहा कि ये पैसा हर महीने उन नेताओं को दिया जाता था। ये नेता गहलोत के लिए लॉबिंग करते थे। उन्होंने दावा किया कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी के सामने लॉबिंग करके गहलोत की कुर्सी बचाई थी।