कांग्रेसी नेता और पू्र्व सांसद राहुल गांधी को 3 साल के लिए नया पासपोर्ट मिलेगा। इस मामले पर आज यानी शुक्रवार को दिल्ली की राउज एवेन्यु कोर्ट में सुनवाई हुई। जहां राहुल गांधी को नए पासपोर्ट के लिए मंजूरी दे दी है। गौरतलब है कि राहुल गांधी ने कोर्ट में 10 वर्षों के लिए नए पासपोर्ट हेतु नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट की मांग की थी। हालाकि कोर्ट ने इस याचिका को मंजूर करते हुए इसे तीन साल के लिए एनवोसी दी है। जिसका सुब्रमण्यम स्वामी ने विरोध करते हुए कहा कि – एनवोसी 10 साल की क्यों 1 वर्ष काफी है।
अपना डिप्लोमैटिक पासपोर्ट कर चुके हैं सरेंडर
गौरतलब है कि मानहानि मामले में संसद सदस्यता रद्द होने के बाद राहुल गांधी ने अपना डिप्लोमैटिक पासपोर्ट सरेंडर कर दिया था। इसी कारण से उन्होंने नए पासपोर्ट जारी किए जाने की मांग की थी।
वहीं सुब्रमण्यम स्वामी ने राहुल की याचिका का विरोध किया है। और कहा कि 10 साल के लिए पासपोर्ट देने की क्या जरूरत है? केवल एक साल के लिए पासपोर्ट दिया जाए।
25