- 137 दिनो के अंतराल के बाद लौटे वापस
- कांग्रेस बोली, ये नफरत के खिलाफ मोहोब्बत की जीत है
आज लगभग 137 दिन के बाद राहुल गाँधी वापस से संसद पहुँच गए हैं। आज ही सुबह राहुल की सदस्य्ता लोक सभा स्पीकर ओम बिड़ला ने वापस शुरू कर दी है। संसद में अंदर घुसने से पहले राहुल ने महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर फूल चढ़ाया फिर उन्होंने संसद में प्रवेश किया। राहुल जैसे ही संसद में बैठे उसके कुछ समय में ही संसद 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। राहुल के संसद भवन गेट पर पहुँचते ही “राहुल तुम आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं,” वाले नारे लगाए गए।
राहुल की सदस्य्ता मोदी मानहानि केस के कारण रद्द कर दी गयी थी। 23 मार्च को राहुल को निचली अदालत ने दोषी करार दिया था और 2 साल की सज़ा सुनाई थी, फिर गुजरात हाईकोर्ट ने भी सजा बरकरार रखी फिर 134 दिन के बाद सुप्रीम कोर्ट में जो राहुल ने याचिका डाली थी उसमें उनकी सज़ा पर रोक लगा दी गयी।
राहुल की सदस्यता जाने के बाद क्या क्या हुआ?
1. बजट सत्र में हंगामा
बजट सत्र के दौरान ही राहुल की सदस्य्ता चली गयी थी। उनके जाने के बाद विपक्ष ने जम कर हंगामा किया था।
2. नयी संसद का उद्घाटन
पीएम मोदी ने 28 मई को नयी संसद का उद्घाटन किया और उसी के साथ सेंगोल को सदन में स्पीकर की कुर्सी के बगल में स्थापित किया। इस उद्घाटन का कांग्रेस समेत लगभग 20 पार्टियों ने बहिष्कार किया था ।
राहुल के संसद में ना रहने पर अब तक 19 बिल पेश हो चुके हैं। राहुल गाँधी की वापसी से I.N.D.I.A के सांसद काफी ज़्यादा खुश नज़र आ रहे हैं और उनके आने पर सबने जश्न भी मनाया गया। (आस्था त्रिपाठी)