Home » प्रधानमंत्री मोदी 30 दिसंबर को आयोध्या को देंगे बड़ी सौगात, एयरपोर्ट-रेलवे स्टेशन का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी 30 दिसंबर को आयोध्या को देंगे बड़ी सौगात, एयरपोर्ट-रेलवे स्टेशन का करेंगे उद्घाटन

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या नगरी में जोरों- शोरों से तैयारियां चल रही है। राम लला की नगरी को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। दरअसल, राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होनी है। लेकिन प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या को तमाम सौगात देने जा रहे हैं। इसके साथ ही पीएम मोदी 30 दिसंबर को रामनगरी को हजारों करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देने वाले हैं।

आपको बता दें, प्रधानमंत्री मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या के नए एयरपोर्ट और अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही, अयोध्या नगरी को वंदे भारत ट्रेन की सौगात भी मिलने जा रही है। इसके बाद वह नए एयरपोर्ट के पास जनसभा भी करेंगे। पीएम मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए सीएम योगी ने स्थानीय प्रशासन के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

वहीँ, मुक्यमंत्री योगी ने भी तैयारियों को लेकर निर्देश देते हुए कहा – प्रधानमंत्री के स्वागत हेतु अयोध्यावासी भी उत्सुक हैं। ऐसे में उनका भी यथोचित सहयोग लें। साधु-संत गणों का मार्गदर्शन प्राप्त करें। पुष्प वर्षा कर प्रधानमंत्री का अभिनन्दन किया जाना चाहिए। हाईवे से नयाघाट की तरफ आ रहे धर्मपथ की भी सजावट प्रधानमंत्री के आगमन के दृष्टिगत आकर्षक होनी चाहिए। एयरपोर्ट से नयाघाट के मार्ग को उसी प्रकार आकर्षक फूलों से सजाया जाय जिस प्रकार सुल्तानपुर रोड से एयरपोर्ट फोरलेन मार्ग को सजाया गया है।

सीएम योगी ने आगे कहा- राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ-गोरखपुर में अयोध्या बाईपास की रेलिंग को आकर्षक रंगों से पेंट किया जाए। उसकी मीडियन में आकर्षक फूल व गमले आदि रखे जाने चाहिए। हमें स्वच्छता का विशेष ध्यान देना होगा। पूरा नगर साफ-स्वच्छ हो। अयोध्या में कहीं भी सड़कों पर धूल तथा गन्दगी आदि न हो। इस हेतु आवश्यकतानुसार अतिरिक्त मैनपॉवर भी तैनात करें। प्रधानमंत्री के संभावित भ्रमण कार्यक्रम एवं जनसभा के दृष्टिगत सभी तैयारियां एवं सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहें। इसके लिए अभी से सभी विभाग आपस में समन्वय करते हुये समस्त तैयारियां पूर्ण करायें।

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd