नई दिल्ली। केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में गुरुवार से राष्ट्रपति शासन लागू हो गया है। राष्ट्रपति भवन की ओर से आधिकारिक आदेश जारी कर दिया गया है। बता दें कि सोमवार को बहुमत कम होने के कारण पुडुचेरी में एन नारायणस्वामी की सरकार गिर गई थी, जिसके बाद उपराज्यपाल तमिल सुंदरराजन ने राष्ट्रपति से राष्ट्रपति शासन लगाने की संतुत्ति की थी।