Home » प्रयागराज में महाकुम्भ 2025 की तैयारियां शुरू, सड़कों की तस्वीर बदलने में जुटा लोक निर्माण विभाग

प्रयागराज में महाकुम्भ 2025 की तैयारियां शुरू, सड़कों की तस्वीर बदलने में जुटा लोक निर्माण विभाग

  • सड़क निर्माण के साथ ही बीच के डिवाइडर, उन पर क्यारी आदि की तैयारी भी साथ हो रही है।
  • संगम को जाने वाली मुख्य सड़कों को जोड़ने वाली यह सड़कें श्रद्धालुओं के पैदल मार्ग के लिए सबसे अहम हैं।
    प्रयागराज ।
    प्रयागराज में महाकुम्भ 2025 की तैयारियां शुरू हो गई हैं। खासकर लोक निर्माण विभाग सड़कों की तस्वीर बदलने में जुट गया है ताकि देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को शहर का वैभव दिखाई दे। सड़क निर्माण के साथ ही बीच के डिवाइडर, उन पर क्यारी आदि की तैयारी भी साथ हो रही है। संगम की राह श्रद्धालुओं के लिए आसान रहे, वाहनों के साथ पैदल यात्री भी संगम की तरफ अच्छी सड़कों के रास्ते पहुंचे। इसी के मद्देनजर लोक निर्माण विभाग ने एक साथ 12 सड़कों का टेंडर निकाला है। संगम को जाने वाली मुख्य सड़कों को जोड़ने वाली यह सड़कें श्रद्धालुओं के पैदल मार्ग के लिए सबसे अहम हैं। नैनी, झूंसी, कीडगंज, कटघर, गऊघाट, मुट्ठीगंज इलाके की इन छोटी बड़ी सड़कों को नए सिरे से बनाने की तैयारी है। इन सड़कों के निर्माण की लागत पांच करोड़ से लेकर 15 करोड़ तक है। सड़क निर्माण के लिए बजट आवंटित हो गया है। टेंडर प्रक्रिया में गुणवत्ता को लेकर कई बिंदुओं पर जानकारी मांगी गई है। बड़ी सड़कों को जोड़ने वाली इन सड़कों के दोनों साइड नाली, नाला निर्माण और फुटपाथ बनाने को अलग से टेंडर जारी होंगे। बड़ी सड़कों के डिवाइडर की लाइन में पौधों और लाइटों लगाने की तैयारी है।
    जून में जारी हो जाएंगे महाकुम्भ के सभी टेंडर
    महाकुम्भ 2025 के सभी कार्य जल्द ही शुरू होंगे। अब तक प्रस्तावित सभी कार्यों के टेंडर जून में जारी हो जाएंगे। इसके बाद काम शुरू कर दिया जाएगा। कुम्भ मेलाधिकारी, विजय किरन आनंद ने कहा कि जून तक सभी परियोजनाओं के टेंडर जारी करा दिए जाएंगे। प्रयास है कि काम समय से पूरा हो। इसीलिए डेडलाइन अक्तूबर 2024 रखी गई है। बड़ी परियोजनाओं को समय से पूरा करा लिया जाएगा। महाकुम्भ 2025 की तैयारियां अब तेज हो गई हैं। पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां प्रस्तावित सभी कार्यों को तत्काल प्रभाव से शुरू कराने के निर्देश दिए थे। सीएम के निर्देश के बाद कार्यों को तेजी से कराया जा रहा है। शीर्ष समिति की तीन बैठकों में 200 से अधिक कार्यों के लिए 1500 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान हो चुका है। पहली दो बैठकों में प्रस्तावित लोक निर्माण विभाग, सेतु निगम और बिजली विभाग के कार्यों के टेंडर भी जारी कर दिए गए हैं। टेंडर जारी होने के बाद अब काम शुरू कराया जा रहा है। तीसरी बैठक में 89 परियोजनाओं के लिए 385 करोड़ रुपये के बजट पर सैद्धांतिक सहमति बन चुकी है। इस बजट का जीओ तैयार हो रहा है। इस बार सर्वाधिक पीडीए, लोक निर्माण विभाग और स्वास्थ्य विभाग की परियोजनाएं शामिल हैं। इन परियोजनाओं को भी समय से शुरू कराया जाएगा।
    जनवरी 2024 से दिखेगा बदलाव
    कुम्भ के लिए शहर में होने वाले काम जनवरी 2024 से दिखने लगेंगे। काम तो पहले शुरू होंगे, लेकिन कुछ परियोजनाओं को इसी समय तक पूरा करने के लिए कहा गया है जिसमें शिफ्टिंग के काम, भवनों के काम और पर्यटक तैयार करने के काम शामिल हैं।

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd