Home » दिल्ली में फिर झाग-झाग हुई यमुना, केजरीवाल सरकार की कोशिश नहीं आई काम

दिल्ली में फिर झाग-झाग हुई यमुना, केजरीवाल सरकार की कोशिश नहीं आई काम

  • छठ में ओखला बैराज का गेट खोला जाता है तो काफी ऊंचाई से पानी यमुना में गिरता है लिहाजा झाग की परत बन जाती है.
  • मार्च के दूसरे हफ्ते में झाग दिखने की बड़ी वजह है, दिल्ली में तापमान का कम हो जाना.
  • कालिंदी कुंज में यमुना में सफेद रंग की झाग की चादर छा गई है.
    नई दिल्ली,
    दिल्ली में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के बीच यमुना में फिर दिखे जहरीले झाग ने टेंशन बढ़ा दी है.आम तौर पर यमुना में बारिश के बाद विंटर शुरू होते ही ये झाग नदी पर तैरता नजर आता था. छठ त्योहार हर साल इसे लेकर खूब राजनीति भी होती है.लेकिन इस बार यह मार्च के महीने में ही यमुना नदी में दिखने लगा है. पिछले साल छठ त्योहार पर दिल्ली सरकार ने इन झाग को छुपाने के लिए सिलिकॉन केमिकल का इस्तेमाल जरूर किया था, लेकिन अब एक बार फिर से हालात पहले जैसे हो गए हैं. यमुना नदी में फिर प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है. कालिंदी कुंज में यमुना में सफेद रंग की झाग की चादर छा गई है. यमुना में प्रदूषण के चलते ये झाग नजर आता है. दरअसल, यमुना के पानी में डिसाल्व ऑक्सीजन का मात्रा या तो खत्म होने या टॉक्सिक बढ़ने की स्थिति में झाग नजर आने लगता है. छठ में ओखला बैराज का गेट खोला जाता है तो काफी ऊंचाई से पानी यमुना में गिरता है लिहाजा झाग की परत बन जाती है. सीपीसीबी की रिपोर्ट ये कहती है कि छठ में ओखला बैराज के साथ ही आईटीओ पर इसी वजह से झाग दिखती है. सीपीसीबी के साथ ही डीपीसीसी ने झाग की इस परते के लिए फास्फेट और सर्फेक्टेंट को जिम्मेदार माना है. यमुना के पानी में डिटरजेंट की मात्रा सीवेज से या फिर इंडस्ट्री से निकलने वाले कचरे से आती है. इंडस्ट्री से निकला कचरा भले ही कम हो, लेकिन सीवेज से निकले कचरे से ज्यादा खतरनाक होता है. यमुना जिए अभियान के कन्वीनर मनोज मिश्र का कहना है कि ज्यादातर सरकारों का ध्यान महज सीवेज ट्रीटमेंट प्लान बनाने पर रहता है, जबकि यमुना के पानी में industrial affluent ज्यादा गिरने की वजह से यमुना के पानी में झाग बनता है.

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd