देश के प्रधानमत्री आज भोपाल दौरे में है। यहां प्रधानमंत्री मोदी ने देश की 11वीं और मध्यप्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को रानी कमलपति से हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया है। वहीं भोपाल से अलग अलग स्कूलों से विधार्थियों को ट्रेन में सफर करने के लिए निबंध प्रतियोगिता के बाद 300 से बच्चों को सलेक्ट किया गया। जिनसे PM ने बात भी की।
हमने इस बार रेलवे का बजट बढ़ाया है
पीएम मोदी ने सबसे पहले इंदौर में हुए हादसे में दुख जताया। उन्होंने कहा कि मृतकों को श्रद्धांजलि और परिवारों से संवेदना व्यक्त करता हूं। जो जख्मी हैं, उनके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। प्रधानमंत्री ने कहा कि ये ट्रेन गुलामी की मानसिकता से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ते हुए भारत का प्रतीक है। हमने रेलवे के बजट को बढ़ाया है। मध्यप्रदेश के लिए इस बार 13 हजार करोड़ से ज्यादा का रेल बजट है। 2014 से पहले यह 600 करोड़ रुपए था।
आज हर भारतीय मोदी का सुरक्षा कवच है
आगे प्रधानमंत्री ने कहा, देश में विकास के लिए हो रहे प्रयासों के बीच आपको एक बात और बताना चाहता हूं। देश में कुछ लोग हैं, जो 2014 के बाद से यह ठान कर बैठे हैं और पब्लिकली बोले हैं, संकल्प घोषित किया है- हम मोदी की छवि को धूमिल करके रहेंगे। इसके लिए इन लोगों ने भांति-भांति के लोगों को सुपारी दे रखी है। खुद भी मोर्चा संभाले हुए हैं। इनका साथ देने के लिए कुछ लोग देश के अंदर हैं, कुछ बाहर भी बैठकर अपना काम कर रहे हैं। यह लगातार कोशिश करते रहे हैं कि किसी तरह मोदी की इमेज को धूमिल कर दें। आज हर भारतीय मोदी का सुरक्षा कवच है। इसीलिए यह लोग बौखला गए हैं। नए-नए पैंतरे अपना रहे हैं। 2014 में इन्होंने मोदी की इमेज धूमिल करने का संकल्प लिया। अब संकल्प लिया कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी।