108
- भारत के ज्यादातर हिस्सों में मूसलाधार बारिश हो रही है.
- केरल में येलो अलर्ट तो मुंबई में ऑरेंज अलर्ट जारी है.
नई दिल्ली । देश के कई हिस्सों में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात हैं. यूपी, एमपी, गुजरात, हरियाणा के कई जिलों में जनजीव अस्त-व्यस्त है. बारिश की वजह से कहीं सड़कें धंस गई हैं, तो कई जगहों पर लोग अपने घर में ही फंस गए. मौसम विभाग ने अगले चार से पांच दिनों तक उत्तर भारत में भारी बारिश होने की संभावना जताई है. कई राज्यों में बारिश की वजह से येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी भी दी है. आईएमडी के अनुसार जम्मू, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश में 8 से 9 जुलाई तक झमाझम बारिश की चेतावनी है. इसके अलावा केरल के कुछ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. राज्य के मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
ऑरेंज अलर्ट किया गया जारी
लद्दाख, गुजरात में भी झमाझम बारिश और तूफान की संभावना है. अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, उप.हिमालयी पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, कोंकण और केरल में बिजली, तूफान और मूसलाधार बारिश के आसार है. साथ ही महाराष्ट्र में भी यही है. जिसके चलते मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया.