- वाहन नाले में गिरने से उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
रामपुर । हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रामपुर उपमंडल में गनवी के निकट एक वाहन नाले में गिरने से उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
तीन लोग रेत से भरे बोलेरो कैंपर में यात्रा कर रहे थे। दुर्घटना का शिकार हुआ वाहन कटोलू जेवरी से मोलागी गांव जा रहा था। वाहन जब गनवी के निकट पहुंचा तो रेत भरा होने के कारण सड़क पर चढ़ाई आने पर वह आगे नहीं बढ़ पाया।
चालक अर्जुन तोलता पहियों के नीचे पत्थर रखने के लिए वाहन से बाहर निकला, लेकिन वाहन पीछे की ओर चलने लगा। इस तरह वाहन सड़क से 70 मीटर नीचे गनवी खड्ड में गिर गया।
इस दौरान रामलाल (48) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी राधा देवी और वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 297, 337 और 304 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।