103
- लारेंस विश्नोई के खिलाफ अहमदाबाद की विशेष अदालत में पूरक चार्जशीट दाखिल की।
- अहमदाबाद एटीएस ने 15 सितंबर 2022 को मामले में एफआइआर दर्ज की थी।
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने गुरुवार को हेरोइन तस्करी मामले में गैंगस्टर लारेंस विश्नोई के खिलाफ अहमदाबाद की विशेष अदालत में पूरक चार्जशीट दाखिल की। गत वर्ष गुजरात एटीएस ने 200 करोड़ की 40 किग्रा हेरोइन जब्त की थी। आरोपितों से पूछताछ के बाद ड्रग तस्करी में विश्नोई की भूमिका सामने आई थी। एनआइए के प्रवक्ता ने बताया कि चार्जशीट में सूचना प्रौद्योगिकी एक्ट, एनडीपीएस एक्ट और आतंक रोधी कानून गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) एक्ट के प्रविधानों के अतिरिक्त आइपीसी की अन्य धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं।
200 करोड़ रुपये की 40 किग्रा हेराइन जब्त की थी
उन्होंने बताया कि गत वर्ष 14 सितंबर को गुजरात एटीएस ने भारतीय तटरक्षक बल के साथ संयुक्त अभियान चलाकर कच्छ जिले के जखाऊ बंदरगाह के निकट बीच समुद्र में मछली पकड़ने वाली पाकिस्तानी बोट को रोका और 200 करोड़ रुपये की 40 किग्रा हेराइन जब्त की थी। एक बोट में सवार छह पाकिस्तानी नागरिकों को भी गिरफ्तार किया गया था। अहमदाबाद एटीएस ने 15 सितंबर 2022 को मामले में एफआइआर दर्ज की थी। इसके बाद एनआइए ने 20 अगस्त 2023 को मामला फिर दर्ज करते हुए जांच अपने हाथ में ले ली।
सड़क मार्ग से दिल्ली और पंजाब में भेजी जानी थी
जांच में सामने आया कि हेरोइन की खेप दिल्ली निवासी सरताज मलिक और जग्गी उर्फ वीरपाल की मदद से सड़क मार्ग से दिल्ली और पंजाब में भेजी जानी थी। सरताज व जग्गी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। आठ आरोपितों से पूछताछ में सामने आया कि ड्रग तस्कर मीराज रहमानी और नाइजीरियन अनी चीफ ओबिन्ना उर्फ चीफ जेल में बैठकर गिरोह चला रहे थे। ये दोनों बिश्नोई के इशारे पर काम कर रहे थे।