158
- कुचामन डीडवाना जिले में हुई वारदात।
- तीनों युवक बाइक पर मौलासर से आ रहे थे।
- मृतकों का तीसरा साथी हुआ गंभीर रूप से घायल।
नागौर. नवगठित डीडवाना-कुचामन जिले के राणासर गांव के पास दो युवकों की गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी गई. उनका तीसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया है. डबल मर्डर की इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. गंभीर घायल युवक को इलाज के लिए जयपुर रेफर किया गया है. वारदात के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए अलर्ट मोड पर आई हुई है. वहीं अस्पताल में लोगों की भारी भीड़ एकत्र हो गई है. पुलिस के अनुसार यह दोहरा हत्याकांड कुचामन सिटी के राणासर गांव में सोमवार रात को हुआ. तीनों युवक बाइक पर सवार थे. वे मौलासर में मेला देखकर वापस लौट रहे थे. उसी दौरान रास्ते में राणासर गांव के पास एक गाड़ी से उनको कुचल दिया गया. वारदात में परबतसर के बिदियाद गांव के निवासी राजू और चुन्नीलाल की मौके पर मौत हो गई. उनका तीसरा साथी कृष्णाराम गंभीर घायल हो गया है. उसे स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज देकर बाद में जयपुर रेफर कर दिया गया.
बाइक को एक बार नहीं कई बार टक्कर मारी गई
वारदात की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाना पुलिस और आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. देर रात डीडवाना-कुचामन के एसपी प्रवीण कुमार भी मौके पर पहुंचे. मंगलवार को सुबह उन्होंने मीडिया को बताया कि पुलिस इसे हत्या का मामला मानकर रही है. वारदात को अंजाम देने वाले कौन थे और इसका कारण क्या था इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस वाहन और आरोपियों की पहचान के प्रयास कर रही है. घटनास्थल के अलामात से पता चल रहा है कि बाइक को कई बार टक्कर मारी गई है.
कुचामन अस्पताल में जुटने लगी भारी भीड़
दूसरी तरफ दोहरे हत्याकांड की खबर आग की तरह इलाके में फैल गई. उसके बाद जैसे ही मृतकों के शवों को कुचामन के राजकीय अस्पताल लाया गया. वहां ग्रामीणों की भीड़ जुटने लग गई. भीड़ को देखते हुए पुलिस अलर्ट हो गई. पुलिस हत्या के कारणों की तह तक जाने का प्रयास कर रही है. वहीं युवकों के बैकग्राउंड को भी खंगाला जा रहा है.