25
- सुकेश को धन शोधन निवारण अधिनियम की आपराधिक धाराओं में पकड़ा था। उनके खिलाफ धनशोधन के तीन मामले दर्ज हैं।
नई दिल्ली, दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में गुरुवार को सुकेश चंद्रशेखर को पेशी के लिए लाया गया है। एएनआई की ओर से बताया गया है कि उनकी कोर्ट में पेशी मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में हो रही है। सुकेश फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं। दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने जेल महानिदेशक को पत्र लिखा था। इसमें कहा था कि लंबे समय से जेल में बंद कैदियों और उनके परिवारों की मदद के लिए उन्हें 5.11 करोड़ रुपये का डिमांड ड्राफ्ट भेजने की अनुमति दी जाए। लिखा था कि वे कैदी जमानत बांड का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं। जेल प्रशासन को एक पत्र लिखा था। इसमें कहा था कि एक इंसान के रूप में अपनों से दूर होने पर काफी तकलीफ होती है। मैं आपसे विनम्रतापूर्वक अनुरोध करता हूं कि आप कैदियों के कल्याण के लिए 5.11 करोड़ रुपये के डिमांड ड्राफ्ट को स्वीकार करें। मुझे बहुत खुशी होगी। उन्होंने कहा था कि इस डिमांड ड्राफ्ट को 25 मार्च को स्वीकार किया जाए, क्योंकि इस दिन मेरा जन्मदिन है। यह मेरे लिए सबसे अच्छा तोहफा होगा।
सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ हैं आरोप
बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर पर ठगी और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। हाल ही में केंद्रीय गृह और कानून सचिव बनकर रेलिगेयर के पूर्व प्रमोटर मालविंदर सिंह की पत्नी के साथ धोखाधड़ी की गई थी। ईडी ने इसी धोखाधड़ी से जुड़े एक नए मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चंद्रशेखर को गिरफ्तार किया था। 33 साल के चंद्रशेखर को पिछले सप्ताह एक स्थानीय जेल से धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं में पकड़ा था। बाद में दिल्ली की एक कोर्ट ने उन्हें 9 दिनों के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया था।
अब तक सुकेश पर दर्ज हुए तीन मामले
बता दें कि ये तीसरा मनी लॉन्ड्रिंग मामला है, जिसमें ईडी ने चंद्रशेखर को गिरफ्तार किया है। अन्य दो मामले मालविंदर सिंह के भाई शिविंदर सिंह की पत्नी अदिति सिंह से कथित रूप से 200 करोड़ रुपये की ठगी करने और वीके शशिकला गुट के लिए अन्नाद्रमुक का ‘दो पत्तियों’ वाला चुनाव चिह्न हासिल करने के लिए चुनाव आयोग के अधिकारियों को रिश्वत देने से संबंधित है। ED ने 2021 के इस मामले में जैकलीन फर्नांडीज और नोरा फतेही समेत कई मॉडल और एक्ट्रेस से पूछताछ की है।