84
- बहुजन समाज पार्टी अगला लोकसभा चुनाव अकेले दम पर लड़ेगी।
- राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ का विधानसभा चुनाव बसपा अकेले दम पर लड़ेगी।
भाजपा का ‘एनडीए’ और विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ का मंगलवार को क्रमशं दिल्ली और बेंगलुरु में बैठक होने के बाद बुधवार को बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा ऐलान किया है। 19 जुलाई को एक बयान जारी करते हुए बसपा प्रमुख ने बताया कि लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी ना तो ‘एनडीए’ और ना ही ‘इंडिया से गठबंधन करेगी। मायावती के मुताबिक, बहुजन समाज पार्टी अगला लोकसभा चुनाव अकेले दम पर लड़ेगी। मायावती ने कहा कि गठबंधन की राजनीति कांग्रेस करती है। उनका जातिवादी दलों के साथ गठबंधन है। कांग्रेस सत्ता में आने के लिए गठबंधन कर रही है। हम ऐसा नहीं कर सकते हैं। हम किसी से गठबंधन नहीं करेंगे और लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेंगे। वहीं भाजपा को लेकर बसपा प्रमुख ने कहा कि बीजेपी की बातें और दावे खोखले हैं। उनकी नीतियां दलित और मुस्लिम विरोधी हैं। इसके अलावा मायावती ने कहा किया कि उनकी पार्टी राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ का विधानसभा चुनाव अकेले दम पर लड़ेगी। लेकिन उन्होंने संकेत दिया कि पंजाब, हरियाणा और कुछ अन्य राज्यों में क्षेत्रीय दलों के साथ कुछ शर्तों के आधार पर बीएसपी गठबंधन कर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने आगे कहा कि एनडीए और विपक्षी पार्टियों के गठबंधन की बैठकों का दौर चल रहा है। एक तरफ एनडीए अपनी पूर्ण बहुमत की सरकार बनने की दलील दे रहा है। दूसरी तरफ, विपक्षी गठबंधन इंडिया सत्ताधारी को मात देने की प्लानिंग कर रहा है। इसमें बसपा भी पीछे नहीं है। हमारी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं और हम देश भर में बैठकें भी कर रहे हैं। बसपा के अलावा भी कई ऐसी पार्टियां है जिन्होंने सत्ताधारी एनडीए और विपक्षी इंडिया से दूरी बना रखी है। इसमें बीजू जनता दल एआईएमआईएम, वाईएसआरसीपी और बीआरएस जैसी पार्टियां शामिल हैं। बता दें कि पिक्षले लोकसभा चुनाव में बसपा, सपा और रालोद तीनों ने मिलकर उतरप्रदेश में चुनाव लड़े थे। इसके बावजुद भाजपा ने बड़े अंतर से बाजी मारा था। - विपक्षी दलों के गठबंधन का नाम I.N.D.I.A
बेंगलुरु में मंगलवार यानी 18 जुलाई को 26 विपक्षी दलों की बैठक में अपने महागठबंधन का नाम INDIA घोषित किया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने महागठबंधन I.N.D.I.A का अर्थ बताया। खड़गे के अनुसार, इसका अर्थ है- I-भारतीय (Indian), N- राष्ट्रीय (National), D- उन्नतिशील (Developmental), I- समावेशी (Inclusive), A- गठबंधन (Alliance)। सूत्रों का कहना है कि गठबंधन का ये नाम कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सुझाया था। हालांकि, बेंगलुरु की बैठक में गए सभी दलों को नेताओं को ये नाम पंसद आया हैं। (किशन चौबे)