35
- आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया मुश्किलें थमती नहीं दिख रही हैं।
नई दिल्ली। दिल्ली सरकारी की नई आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया मुश्किलें थमती नहीं दिख रही हैं। ताजा मामले में वह आप नेता आज मंगलवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचे हैं। दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम की यह पेशी ईडी के मुख्य मामले से संबंधित है। उन पर दिल्ली आबकारी नीति में भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग करने का आरोप है।
सीबीआई ने 26 फरवरी को सिसोदिया को किया था गिरफ्तार
मनीष सिसोदिया को आबकारी नीति से जुड़े घोटाला मामले में कथित भूमिका के लिए सीबीआई ने इस साल 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। इसके बाद 9 मार्च को सिसोदिया को ईडी ने आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में लंबी पूछताछ के बाद राजधानी दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था। इसके बाद से आप नेता जांच एजेंसियों की हिरासत में हैं।