52
- महाराष्ट्र के अलग-अलग इलाकों में हो रही भारी बारिश के चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
- मौसम विभाग की मानें तो महाराष्ट्र में कल यानी शनिवार से बारिश की गतिविधियां कम हो जाएंगी.
नई दिल्ली, देश के अधिकतर राज्यों में हो रही मूसलाधार बारिश से लोग परेशान हैं. तेलंगाना, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों के लिए मॉनसून की बारिश आफत बनती जा रही है. आज यानी शुक्रवार की सुबह भी मुंबई और उसके उपनगरों में भारी से बहुत भारी बारिश और कई इलाकों में बहुत भारी बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. इसी के साथ, 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं. महाराष्ट्र के तमाम जिले मूसलाधार बारिश के बीच भारी जलभराव और बाढ़ के हालात से जूझ रहे हैं. राज्य में आज फिर बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और पालघर जिलों सहित महाराष्ट्र के कई हिस्सों में जोरदार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है. हिंगोली के हालात बेहद खराब हैं. हिंगोली में कई गांवों का शहर से संपर्क पूरी तरह टूट चुका है, रास्ते पानी में डूबे हैं. जगह-जगह सैलाब दिख रहा है, कई मंदिर पानी में डूब चुके हैं. लोग जोखिम लेकर बाढ़ में डूबे रास्तों को पार कर रहे हैं. वहीं, अकोला में इस कदर बाढ़ आई कि अकोट जाने वाले हाइवे पर 4 करोड़ रुपये से बना पुल बाढ़ के पानी में बह गया. नागपुर में भी नदी नालों का उफान देखकर लोग सहम गए हैं. नागपुर की सड़कों और रिहायशी इलाकों में मानो नदी बह रही हो. वहीं, निचले इलाकों में पानी घुस गया.
कल से बारिश की गतिविधियों में आएगी कमी
मौसम विभाग की मानें तो महाराष्ट्र में कल यानी शनिवार से बारिश की गतिविधियां कम हो जाएंगी. जैसे-जैसे ओडिशा के ऊपर बना निम्न दबाव उत्तर पूर्व की ओर यानी गंगीय पश्चिम बंगाल की ओर बढ़ेगा, महाराष्ट्र में बारिश की गतिविधियों में कमी दर्ज की जाएगी. हालांकि, कोंकण और सह्याद्रि घाट पर बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी.
महाराष्ट्र में भारी बारिश बनी आफत
मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर कामशेत सुरंग के पास गुरुवार रात भूस्खलन की घटना दर्ज की गई, जिससे वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई. लैंडस्लाइड की घटना रात के 8 बजे के करीब हुई. जैसे ही लैंडस्लाइड की खबर सामने आई हाईवे पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और सड़क से मलबा हटाने का काम शुरू किया ताकि वाहनों की आवाजाही शुरू की जा सके.