149
- समरहिल में शिव मंदिर और कृष्णा नगर में लैंडस्लाइड के बाद अब राजधानी के कुछ अन्य इलाकों में भी दरारें आ गई हैं.
शिमला. हिमाचल प्रदेश के शिमला शहर में भारी बारिश के बाद अब कई इलाकों में दहशत का माहौल है. समरहिल में शिव मंदिर और कृष्णा नगर में लैंडस्लाइड के बाद अब राजधानी के कुछ अन्य इलाकों में भी दरारें आ गई हैं. अब जमीन और सड़कें धंस रही हैं और भवनों को खतरा पैदा हो गया है. शिमला में जाखू की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में सड़क में काफी मोटी दरारें आ गई है. इसी तरह हिमलैंड में लैंडस्लाइड के बाद एक भवन को खतरा पैदा हो गया है. अब यहां आसपास से पेड़ काटे जा रहे हैं. सूबे के मुख्य सचिव प्रमोद सक्सेना और नगर निगम के महापौर सुरेंद्र चौहान जाखू का जायजा लिया है. साथ ही मुख्य सचिव ने अधिकारियों को इस क्षेत्र को सुरक्षित करने के जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किए. इसके अलावा, शहर के कॉम्बली बैंक और हिमलैंड सहित अन्य क्षेत्रों का दौरा भी किया. नगर निगम के महापौर ने मुख्य सचिव से शहर में आपदा से निपटने के लिए राशि देने का आग्रह भी किया. नगर निगम के महापौर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि शिमला के कई क्षेत्रों में लैंडस्लाइड होने की संभावनाएं बढ़ गई हैं. जाखू की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के साथ दरारें आ गई है. कुछ पेड़ भी खतरा बने हुए हैं. उन्होंने कहा कि इसको सुरक्षित करने को लेकर अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं.
दो स्थानों पर 23 लोगों की मौत
शिमला के समरहिल में लैंडस्लाइड शिव मंदिर जमींदोज हो गया था. यहां पर रेस्क्यू अभियान का पांचवां दिन आज है. बीती रात को भी सर्च ऑपरेशन चलाया गया था. अब तक यहां पर 16 शव निकाले जा चुके हैं. अब भी 5 लोगों की तलाश जारी है. इसी तरह फागली में लैंडस्लाइड में पांच लोगों की मौत हुई थी. कृष्णा नगर में इमारतें गिरने से दो लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. अब तक कुल 23 लोगों की मौत तीन हादसों में हुई है.