भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज कोलकाता के ईडन गार्डन्स में विश्व कप 2023 का 37वां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में सभी की नजरें विराट कोहली पर टिकी थीं। आज उनका जन्मदिन भी है। विराट 35 साल के हो गए हैं। जन्मदिन पर ही विराट ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ दिया। इसके साथ ही उन्होंने वनडे में सचिन तेंदुलकर के 49 शतक की बराबरी कर ली। अपने जन्मदिन पर विराट ने इस रिकॉर्ड की बराबरी कर फैंस को खास तोहफा दिया है। विराट के नाम अब तक 49 वनडे शतक हैं।
बता दें विराट कोहली टेस्ट प्रारूप में 5वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अब तक खेले गए 111 टेस्ट मैचों में 49.29 की प्रभावशाली औसत से कुल 8,676 रन बनाए हैं। विराट ने टेस्ट में 29 100 और 29 50 रन बनाए हैं, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 254* है।
इतना ही नहीं विराट कोहली निस्संदेह क्रिकेट के एकदिवसीय प्रारूप की शोभा बढ़ाने वाले सबसे असाधारण बल्लेबाजों में से एक हैं। 35 साल की उम्र में, विराट एकदिवसीय मैचों में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा एकदिवसीय रन बनाने वाले खिलाड़ी होने का गौरव हासिल है। विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 7 हजार, 8 हजार, 9 हजार, 10 हजार, 11 हजार, 12 हजार और 13 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। विराट कोहली वर्तमान में वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा कैच (142) लेने वाले भारतीय क्रिकेटर हैं।