- मेहबूबा बोलीं मुझे नज़रबंद किया गया
- केंद्र के सर्वे को बताया झूठा
मेहबूबा मुफ़्ती जो की जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम हैं उन्होंने ट्वीट करके ये बयान दिया है की उन्हें नज़रबंद कर दिया गया है। उन्होंने यह ट्वीट आज यानि 5 अगस्त को किया। उन्होंने आगे यह भी बताया की उनके पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) केकुछ नेताओं को भी आज गिरफ्तार कर लिया गया है। सूत्रों के अनुसार आर्टिकल 370 हटने के 4 साल पूरे होने पर मेहबूबा एक सेमीनार करना चाहती थीं पर उन्हें प्रशासन से इजाज़त नहीं मिली, उल्टा उनको नज़रबंद कर दिया गया।
3 साल बाद हो रही है धरा 370 की सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू कश्मीर से अनुछेद 370 हटाने का अपने फैसला को चुनौती देने वाली 23 याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है जो 2 और 3 अगस्त को सुनवाई हुई। सुनवाई कर रहे पांचो न्यायाधीशों में जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस एसके कौल, जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस सूर्यकांत शामिल हैं। याचिकाकर्ताओं के वकील कपिल सिब्बल ने दलील दी कि अनुच्छेद 370 से छेड़छाड़ नहीं की जा सकती। इसके जवाब में जस्टिस खन्ना ने कहा कि इस आर्टिकल का सेक्शन (सी) ऐसा नहीं कहता। इसके बाद सिब्बल ने कहा, ‘मैं आपको दिखा सकता हूं कि अनुच्छेद 370 स्थायी है।’ अब इस मामले पर अगली सुनवाई 8 अगस्त को होगी। आर्टिकल 370 पर 3 साल बाद सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है। इससे पहले 2020 में 5 जजों की संवैधानिक पीठ ने इस मामले की सुनवाई की थी। तब कोर्ट ने कहा था कि वह इस मामले को बड़ी संवैधानिक पीठ को स्थानांतरण किया जाएगा। (आस्था त्रिपाठी)