150
- जयपुर में लगातार बारिश से बिगड़े हालात
- जयपुर शहर में बारिश के कई जगह हुए हादसे
- लगातार बारिश से जयपुर शहर बन गया है जलपुर
जयपुर. राजस्थान में मानसून की सक्रियता के कारण राजधानी जयपुर में हो रही लगातार बारिश से पिंकसिटी फिर डूब गई है. पूरे शहर में चारों तरफ पानी ही पानी है.; सड़कें दरिया बन चुकी हैं. बारिश का पानी घरों और दुकानों में पानी घुस गया है. शहर में जलभराव के कारण अधिकांश दुकानें बंद हैं. जगह-जगह जाम लगे हैं. पानी में डूबी गाड़ियां बंद पड़ी है. जयपुर में तड़के करीब चार बजे से लगातार हो रही बारिश के कारण यह ‘जलपुर’ बन गया है. शहर के भीतरी इलाके में बाढ़ जैसे हालत हो गए हैं. जगह-जगह से हादसे के समाचार आ रहे हैं. हालात को देखते हुए एसडीआरएफ ने हेल्प लाइन नंबर जारी किए हैं. जयपुर में बारिश का सिलसिला यूं तो शुक्रवार दोपहर बाद ही शुरू हो गया था. शुक्रवार देर रात रुक-रुककर बारिश के कई दौर चले. लेकिन शनिवार तड़के करीब चार बजे शुरू हुआ बारिश का सिलसिला दोपहर 12 बजे तक जारी है. इसके कारण पूरे शहर में बाढ़ जैसे हालात नजर आने लग गए हैं. शहर की छोटी ही नहीं बल्कि मुख्य सड़कें भी जलमग्न हो गई हैं. कहीं भी चलने फिरने के हालात नहीं बचे हैं. चारों तरफ पानी ही पानी भरा है. इसके कारण अधिकांश मार्केट बंद हैं.
कॉलेज की 80 फीट लंबी दीवार ढही
बारिश के कारण शहर की भट्टा बस्ती के संजय नगर में एक मकान ढह गया. घर में मौजूद आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया गया. भट्टा बस्ती में सड़क पर भी कटाव के हालात हो गए हैं. वहीं ब्रह्मपुरी इलाके में कंवर नगर में सरकारी कॉलेज की करीब 80 फीट लंबी दीवार गिर गई. भारी बारिश के कारण कॉलेज के आसपास पानी भरने से मिट्टी में कटाव की वजह से यह दीवार गिरी बताई जा रही है. जलमहल और इसके आसपास की हजरत अली और फातमा कालोनी समेत अन्य इलाकों में पानी भर गया.
सीकर रोड बनी पानी का दरिया
लगातार बारिश के कारण जयपुर में स्थित राजस्थान के सबसे बड़े एसएमएस अस्पताल के भी हाल बेहाल हो गए. अस्पताल की तमाम सड़कें पानी में डूबी है. हमेशा की तरह शहर की सीकर रोड़ पूरी तरह से पानी में डूबी हुई है. यहां सैंकड़ों वाहन पानी में फंसे हैं. यहां फंसे लोग पुलिस और प्रशासन से सुरक्षा और रेस्क्यू की गुहार लगा रहे हैं. शहर का गांधी पथ पूरी तरह से जलमग्न है. भांकरोटा और हीरापुरा स्थित हाईवे पर जलभराव के कारण जाम लगा हुआ है.