54
- महाराष्ट्र मॉड्यूल केस में गिरफ्तार आतंकियों ने 15 अगस्त को देश में धमाके की साजिश रची थी।
मुंबई: आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के महाराष्ट्र मॉड्यूल केस में बड़ा खुलासा हुआ है। आतंक निरोधी दस्ता के सूत्रों के मुताबिक, मामले में गिरफ्तार किए गए आतंकियों ने 15 अगस्त को धमाके की साजिश रची थी। आतंकियों ने धमाके के लिए पुणे और सतारा के जंगलों में ब्लास्ट का ट्रायल भी किया था। बता दें कि महाराष्ट्र मॉड्यूल केस में शुक्रवार को पांचवीं गिरफ्तारी की गई। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पुणे से 43 साल के डॉक्टर अदनान अली सरकार को गिरफ्तार किया है। उसके पास से आईएसआईएस से जुड़े कागज़ात और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मिले हैं। बता दें कि इस केस में राष्ट्रीय जांच एजेंसी पहले मुंबई, पुणे और ठाणे से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। ये सभी स्लीपर सेल से जुड़े थे और बकायदा आतंकी संगठन आईएसआईएस के लिए युवाओं की भर्ती कर रहे थे। उधर, पुणे पुलिस ने जिन दो आतंकियों मोहम्मद यूनुस खान और मोहम्मद याकूब साकी को गिरफ्तार किया था, उनके मददगार को भी एटीएस ने दबोचा है।
15 अगस्त को ब्लास्ट की बनाई थी योजना
इसके अलावा एटीएस ने रत्नागिरी से भी इस केस में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। ये सभी आईएसआईएस के सहयोगी संगठन सुफा से जुड़े थे। ATS सूत्रों के मुताबिक, पकड़े गए आतंकियों ने 15 अगस्त पर ब्लास्ट की योजना बनाई थी और इसके लिए पुणे, सतारा के जंगलों में ब्लास्ट का ट्रायल भी किया था।