226
मध्यप्रदेश के इंदौर के बेलेश्वर
महादेव झूलेलाल मंदिर में रामनवमी के दिन ही बडी घटना हो गई। झूलेलाल मंदिर में बावड़ी
की छत धंसने से अब तक 13 लोगों
की मौत हो गई। बताया जा रहा कि 40 फीट
गहरी इस बावड़ी में 30 से ज्यादा
लोग गिरे थे। बावड़ी से कुल 11 शव
निकाले जा चुके हैं, जबकि 19
लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल में
भर्ती कराया गया है। अस्पातल में भी अब तक दो लोगों ने दम तोड़ दिया। बावड़ी में
चार से पांच फीट पानी भी भरा है। गृहमंत्री प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सपना संगीता रोड स्थित स्नेह नगर में हवन के
दौरान हादसा हुआ। लोग बावड़ी की छत पर बैठे थे। वजन से उसकी छत टूट गई और लोग नीचे
गिर गए। यह मंदिर करीब 60 साल
पुराना है।
पीएम मोदी ने सीएम को फोन कर जाने हालात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि इंदौर में हुए हादसे से बेहद आहत हूं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात कर स्थिति की जानकारी ली। राज्य सरकार बचाव और राहत कार्य में तेजी से आगे बढ़ रही है। सीएम शिवराज ने किया मुआवजे का एलानइंदौर के पटेल नगर में हुई दुर्घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। भगवान की कृपा से कोई जनहानि नहीं हुई है। मैं स्थानीय प्रशासन के सतत् संपर्क में हूँ। 10 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है, 9 और लोग अंदर सुरक्षित हैं। हम अपनी पूरी ताकत से रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं।: सीएम pic.twitter.com/RWi1sO1VWX
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) March 30, 2023
इंदौर हादसे को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुआवेज का एलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी, जबकि घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे. दुःख की इस घडी में हम पीड़ित परिवार के साथ हैं।