हिसार। हरियाणा के हिसार जिले के हांसी में महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू व उनके रिश्तेदारों के कई ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा है। करीब 40 ठिकानों पर छापेमारी की गई है। आयकर विभाग के अधिकारी अभी जांच कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, हांसी शहर में हिसार चुंगी स्थित वकील कॉलोनी में महम के विधायक बलराज कुंडू के ससुराल में आयकर विभाग ने छापा मारा। आयकर विभाग की टीम सुबह 7:00 बजे ही उनके आवास पर पहुंच गई। आवास पर विधायक बलराज कुंड की सास मैना देवी ही थी।
सर्च करने के लिए वहां पर पड़ोसी रिटायर कानूनगो सुरेश शर्मा और वार्ड के मौजूदा पार्षद आशीष उर्फ पिंकू को बुलाया गया। उनकी उपस्थिति में घर में छानबीन की गई। सुबह 9:00 बजे तक कि आयकर विभाग की टीम द्वारा छानबीन की जाती रही।
वहीं विधायक की ससुराल के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है। ससुराल में केवल उनकी सास रहती है। उनके ससुर की कुछ समय पहले मृत्यु हो चुकी है। बताया जा रहा है कि पूरे प्रदेश में विधयक कुंडू के 40 रिश्तेदारों के आवास पर एक साथ छापेमारी की गई है। छापेमारी करने वाली टीम जालंधर व गुरुग्राम की बताई जा रही है।