देहरादून। उत्तरराखंड में जारी भारी बारिश के बीच केदारनाथ के पास गौरीकुंड में भीषण भूस्खनलन होने से 13 लोग दब गए हैं। दो के शव निकाले गए, जबकि 17 लोग लापता हैं। रात करीब 12 बजे हुए इस भूस्खलन ने कई दुकानों और घरों को अपनी चपेट में ले लिया जिससे ये लोग मलबे में दब गए। प्रशासन ने भी लापता लोगों की संख्यान की पुष्टिे कर दी है और उनके नाम भी जारी कर दिए है। लगातार भारी बारिश होने की वजह से राहत व बचाव कार्यों में बाधा आ रही है। लापता लोगों की तलाश अभी तक शुरू नहीं हो सकी है, आशंका है कि ये सभी मलबे में दब गए हैं या पानी के तेज बहाव में बह गए हैं।
एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर हैं, लेकिन तलाश शुरू करने के लिए उन्हें बारिश के रुकने का इंतजार है। बारिश में मलबा हटाने से और भूस्खहलन हो सकता है, जिससे दबे हुए लोगों को निकालना मुश्किल हो जाएगा। जानकारी के मुताबिक रात को 11 बजकर 50 मिनट पर गौरीकुंड बसस्टैंडके पर डाट पुलिया पर इस भूस्खालन की सूचना मिली। जब तक प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची, तब तक तीन दुकानें या तो मलबे में दब गईं थीं या बह गई थीं। इन दुकानों में अधिकतर नेपाली मूल के लोग रहते थे।
Heavy landslide in Gaurikund across Kedarnath, 2 killed, 17 missing