61
- महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार समारोह में लू लगने की वजह से मौतों का आंकड़ा बढ़कर 13 हो गया है.
- सीएम शिंदे ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की है.
मुंबई, अप्रैल महीना आधा बीत चुका है और इसी के साथ गर्मी विकराल रूप लेने लगी है. आलम ये है कि गर्मी की चपेट में आकर लोगों की जान तक चली जा रही है. ऐसा ही मामला महाराष्ट्र में सामने आया है, जहां हीट स्ट्रोक यानी लू लगने के कारण 13 लोगों की मौत हो गई. वहीं 50 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कई लोगों का इलाज चल रहा है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बताया था कि नवी मुंबई में आयोजित ‘महाराष्ट्र भूषण’ पुरस्कार समारोह में हीट स्ट्रॉक की चपेट में आने के कुछ ही घंटों बाद अस्पतालों में 7 लोगों की मौत हो गई. शिंदे ने रविवार रात पत्रकारों से बातचीत में इन मौतों को ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ बताया. हालांकि अब मौतों का आकंड़ा बढ़कर 13 हो गया है. उन्होंने बताया, “डॉक्टरों से मिली ब्रीफिंग के मुताबिक 7-8 लोगों की मौत हुई है, जबकि करीब 24 का इलाज चल रहा है. यह लू लगने का मामला है. करीब 50 लोगों को नवी मुंबई स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिनमें से 24 अभी भी भर्ती हैं, बाकी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है.”