190
- पिछले तीन हफ्तों में देश के अलग-अलग शहरों में टमाटर की कीमतों में कई गुना उछाल आया है.
- सरकार लोगोें को राहत देने के लिए टमाटर की कीमतों को कम किया है.
नई दिल्ली, देश में टमाटर की कीमतों को लेकर हर ओर चर्चा जारी है, रिटेल मार्केट में इसका भाव 300 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया है. लेकिन कंज्यूमर अफेयर मिनिस्ट्री ने बीते दिनों बड़ा कदम उठाते हुए टमाटर को 90 रुपये प्रति किलो के भाव पर बेचने का ऐलान किया था. अब एक बार फिर से कंज्यूमर अफेयर मिनिस्ट्री के तहत आने वाले नेशनल कंज्यूमर कोऑपरेटिव फेडरेशन टमाटर की कीमतें घटाई हैं. अब सरकारी रेट पर टमाटर 90 रुपये प्रति किलो की बजाय 80 प्रति किलो की दर से बेचा जाएगा.
500 जगहों पर सरकार बेच रही टमाटर
टमाटर की कीमतों को काबू में करने के लिए सरकार ने ये फैसला लिया है. दिल्ली एनसीआर समेत देश के अलग-अलग इलाकों में सरकार उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाने के लिए सीधे टमाटर बेच रही है. कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र से टमाटर खरीद कर एनसीसीएफ सीधे उपभोक्ताओं को 90 प्रति किलो की दर से टमाटर बेच रही थी और अब उसकी कीमत 10 रुपये घटाकर 80 प्रति किलो कर दी गई है. देशभर में लगभग 500 जगहों पर सरकार सीधे टमाटर बेच रही है.
दिल्ली-एनसीआर में यहां बिक रहा सस्ता टमाटर
नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत महाराष्ट्र, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश से टमाटर खरीदे हैं. इसके बाद ओखला और नेहरू प्लेस जैसे एरिया में रिटेल आउटलेट्स लगा दिए हैं. इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में 20 से अधिक मोबाइल वैन की भी तैनाती की गई है.