60
- कांग्रेस और दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी के परिवार की प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है।
- 12 बार विधायक चुने गए थे उनके देहांत के बाद पुथुपल्ली विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं।
- चांडी की बेटी अचू ओमान ने कथित साइबर हमलों को लेकर शिकायत दर्ज करवाई है।
तिरुवनंतपुरम । केरल के कोट्टयम जिले की पुथुपल्ली विधानसभा सीट पर होने वाला उपचुनाव कांग्रेस और दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी के परिवार की प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है। इस सीट से ओमान चांडी लगातार 12 बार विधायक चुने गए थे, उनके देहांत के बाद पुथुपल्ली विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं। दिवंगत ओमान चांडी की छोटी बेटी अचू ओमान ने अपने खिलाफ कथित साइबर हमलों को लेकर साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। तिरुवनंतपुरम के एक शख्स ने उनके ऊपर फेसबुक अकाउंट पर अपमानजनक टिप्पणी पोस्ट की थी। उन्होंने इसी को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है, “आरोपी ने अचू ओमान को बदनाम करने के लिए जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण इरादे से जनता से झूठ बोला है और इस तरह शिकायतकर्ता के खिलाफ असत्य, गलत और निंदनीय आरोप फैलाया है कि वह और उसके दिवंगत पिता भ्रष्ट हैं।”
मेरे पिता की प्रतिष्ठा को खराब करने की कोशिश हुई
वहीं, पिछले दिनों अचू ओमान ने पुथुपल्ली उपचुनाव में उनके खिलाफ कथित साइबर हमलों की निंदा करते हुए कहा था कि यह सब केरल में भ्रष्टाचार और महंगाई के मौजूदा मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए है। उन्होंने कहा कि वह कुछ सालों से फैशन और ट्रैवल क्षेत्र में एक कंटेंट क्रिएटर के तौर पर काम कर रही थीं। इस दौरान उनकी ली गई तस्वीरों का उनके पिता की प्रतिष्ठा को खराब करने के जानबूझकर इरादे से निहित स्वार्थ को लेकर सोशल मीडिया पर गलत इस्तेमाल किया गया।