Home » उदयनिधि स्टालिन और प्रियंक खड़गे के खिलाफ यूपी के रामपुर में प्राथमिकी दर्ज

उदयनिधि स्टालिन और प्रियंक खड़गे के खिलाफ यूपी के रामपुर में प्राथमिकी दर्ज

  • रामपुर के दो अधिवक्ताओं ने दोनों नेताओं के ऊपर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का लगाया आरोप
  • उदयनिधि और प्रियंक खड़गे के खिलाफ आईपीसी धारा 153ए और 295ए के तहत मुक़दमा दर्ज किया गया है.
    रामपुर.
    तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियंक खड़गे द्वारा सनातन धर्म के खिलाफ दिए गए बयान के बाद उत्तर प्रदेश में लोगों का गुस्सा रुकने का नाम नहीं ले रहा है. दोनों के ही खिलाफ उत्तर प्रदेश के रामपुर में मुकदमा दर्ज किया गया है. अधिवक्ता रामसिंह लोधी और हर्ष गुप्ता ने सिविल लाइन्स स्थिर रामपुर कोतवाली में धार्मिक भावनाओं को आहात करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है. उदयनिधि और प्रियंक खड़गे के खिलाफ आईपीसी धारा 153ए और 295ए के तहत मुक़दमा दर्ज किया गया है. रामपुर के एसपी अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि दोनों नेताओं के खिलाफ रामपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि धिवक्ता रामसिंह लोधी और हर्ष गुप्ता की तरफ से मंगलवार को एक प्रार्थना पत्र दिया था, जिस पर यह कार्रवाई की गई है. उधर अधिवक्ता हर्ष गुप्ता ने बताया कि उन्हें संचार माध्यमों से पता चला कि 4 सितंबर को तमिलनडु के मुख्यमंत्री और युवा कल्याण मंत्री उडयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को लेकर अभद्र टिप्पणी की. उन्होंने सनातन धर्म को कोरोना, डेंगू और मलेरिया बताकर उनकी धार्मिक भावनाओं को आहात किया है. इतना ही नहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे और कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियंक ने भी उदयनिधि स्टालिन के बयान का समर्थन किया.

Related News

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd