Home » आबकारी नीति घोटाले में ‘आप’ सांसद सांसद संजय सिंह ने जमानत के लिए दिल्ली हाईकोर्ट का किया रुख

आबकारी नीति घोटाले में ‘आप’ सांसद सांसद संजय सिंह ने जमानत के लिए दिल्ली हाईकोर्ट का किया रुख

  • कोर्ट ने आप के राज्यसभा सदस्य की जमानत याचिका को सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है /

नई दिल्ली। दिल्ली शराब नीति घोटाले के मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने दिल्ली उच्च न्यायालय में जमानत की याचिका दायर की है. कोर्ट ने आप के राज्यसभा सदस्य की जमानत याचिका को सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है। जमानत याचिका सोमवार को जस्टिस स्वर्ण कांत शर्मा के समक्ष सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है।

पिछले साल चार अक्टूबर को ईडी द्वारा गिरफ्तार किए गए राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने धनशोधन मामले में उनकी जमानत याचिका खारिज करने के निचली अदालत के 22 दिसंबर के आदेश को चुनौती दी है. निचली अदालत ने कहा था।कि उनके खिलाफ मामला वास्तविक है। यह मामला 2021-22 के लिए दिल्ली सरकार की आबकारी नीति को तैयार करने और क्रियान्वित करने में कथित भ्रष्टाचार से संबंधित है. हालांकि बाद में नीति को रद्द कर दिया गया था।

उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना की सिफारिश के बाद केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कथित भ्रष्टाचार को लेकर प्राथमिकी दर्ज की थी। इस मामले में संजय सिंह का कहना है कि सीबीआई और ईडी केंद्र सरकार के इशारे पर काम कर रही हैं। दिल्ली शराब घोटाला मामले को वह लगातार बीजेपी की साजिश बताते आए हैं। उनका आरोप है, कि मोदी सरकार और बीजेपी नेता सीएम अरविंद केजरीवाल को काम करने से रोकना चाहते हैं। भाजपा केजरीवाल के बेहतर काम से लोगों के बीच बढ़ी उनकी लोकप्रियता से घबरा गई है। बीजेपी वाले डर के मारे आम आदमी पार्टी और दिल्ली के सीएम को बदनाम करना चाहते हैं, ताकि जनता की नजरों में पार्टी की छवि धूमिल हो सके।

Hindi newslatest delhi newsआबकारी नीति घोटालाशराब नीति घोटाले के मामलेसांसद संजय सिंह

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd