98
- एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान की कोच्चि एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है।
- विमान के उड़ान भरते ही एक यात्री ने जलने की गंध आने की शिकायत की थी।
- एहतियात के तौर पर फ्लाइट की कोच्चि एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।
कोच्चि । केरल के कोच्चि में एयर इंडिया के एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। विमान कोच्चि से शारजाह जा रहा था। एक यात्री द्वारा विमान में संदिग्ध गंध की सूचना पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। ये घटना दो अगस्त की रात की बताई जा रही है। सूत्रों की मानें तो एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान की कोच्चि एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। दरअसल, विमान के उड़ान भरते ही एक यात्री ने जलने की गंध की जानकारी दी थी।
उड़ान भरते ही विमान में जलने की गंध की शिकायत
एयरलाइन सूत्र ने बताया कि कोच्चि एयरपोर्ट से विमान के उड़ान भरने के बाद एक यात्री ने अंदर जलने की गंध आने की सूचना दी थी। अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर फ्लाइट को कोच्चि एयरपोर्ट पर लैंड कराने का फैसला किया। एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद विमान का निरीक्षण किया गया। हालांकि, इस दौरान विमान में सब ठीक था।
175 यात्री थे सवार
विमानन कंपनी के अधिकारियों ने यात्रियों के लिए दूसरे विमान की व्यवस्था की। थोड़ी देर बाद विमान शारजाह के लिए रवाना हो गया। विमान में लगभग 175 यात्री सवार थे।