भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान सोमवार को पंचायत चुनाव में निर्विरोध जीत हासिल किए सरपंच प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग करने पहुंचे। इसी बीच जनप्रतिनिधियों को सम्बोधित करने के दौरान माइक के ख़राब होने से परेशान हो गए। माइक से सही से आवाज नहीं आने और बंद होने से सीएम ने नाराजगी जाहिए किया। इसके साथ ही उन्हें मंच से डाटते हुए कहना पड़ा कि -ये माइक ठीक करो,आवाज ठीक नहीं आ रही है, सीएम हाउस में घाटियां माइक नहीं लगया करो…।
सीएम के इस वाकया पर कांग्रेस के प्रवक्ता अवनीश सिंह बुंदेला ने तंज कसते हुए ट्वीट किया कि शिवराज जी काश आपको इतना ही गुस्सा अघोषित बिजली कटौती पर आता बदहाल सडको,लचर कानून व्यवस्था,आदिवासी अत्याचार,महिलाओं के साथ होते बलात्कारों पर भी आता। लेकिन नहीं आपको तो ख़राब माइक पर तो गुस्सा आता हैं लेकिन जनता कि परेशानी पर कभी गुस्सा नहीं आता। अधेंर नगरी….