Home » मिधिली के चलते एक सप्ताह बाद तेज सर्दी के आसार, राजधानी भोपाल समेत इन जिलों में गिरेगा तापमान

मिधिली के चलते एक सप्ताह बाद तेज सर्दी के आसार, राजधानी भोपाल समेत इन जिलों में गिरेगा तापमान

मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल रहा है। बंगाल की खाड़ी से उठे ‘मिधिली तूफान और उत्तर भारत में बन रहे पश्चिमी विक्षोभ के चलते बारिश के आसार बन रहे हैं। 26-27 नवंबर को प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश होने के आसार है। इस दौरान राजधानी भोपाल में आगामी दो दिनों तक बादल छाए रहेंगे। ठंड की अगर बात करें तो प्रदेश के अधिकांश इलाकों में तापमान गिरने से सुबह और रात में गुलाबी सर्दी ने जोर पकड़ लिया है। छिंदवाड़ा, खजुराहो, नरसिंहपुर, नौगांव, सागर, रीवा, सतना, बैतूल, धार, गुना, ग्वालियर, मलाजखंड, इंदौर, रायसेन, शिवपुरी, उज्जैन और रतलाम जैसे डेढ़ दर्जन जिलों में अधिकांश तापमान में थोड़ी सी बढ़ोतरी हुई है इसके बावजूद सुबह और रात में मौसम सर्द है।

शिवपुरी दिन में पचमढ़ी रात में सबसे ठंडा

प्रदेश में सबसे ठंडे जिले की बात की जाए तो शिवपुरी में दिन का तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस सबसे कम दर्ज किया गया, जबकि रात में पचमढ़ी सबसे ठंडी रहा। यहां तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इसके साथ ही राजगढ़ में पारा 11.6 डिग्री, गुना में 11.4 डिग्री, ग्वालियर में 11.4 डिग्री सेल्सियस तापमान है। दतिया, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर में भी ठंड ज्यादा है। मलाजखंड में भी दिन का तापमान लगभग शिवपुरी के बराबर 27.5 डिग्री रहा। वहीं, इंदौर में 29.5 डिग्री, रायसेन में तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। प्रदेश के करीब डेढ़ दर्जन शहरों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के नीचे रहा जबकि न्यूनतम तापमान भी इन शहरों में 15 डिग्री सेल्सियस से कम रहा।

नवंबर माह में बारिश की संभावनाएं

मौसम का आंकड़ा देखें तो नवंबर में बारिश की संभावनाएं बनी रहती है। वर्ष1936 में पूरे महीने 134.1 मिमी यानी 5.2 इंच बारिश दर्ज की गई थी। 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश का रिकॉर्ड 10 नवंबर 1969 में 76.4 मिमी यानी 3 इंच का है। वहीं 4 नवंबर 1977 को दिन का टेम्परेचर 35.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। यह नवंबर में इतने तापमान का ऑल टाइम रिकॉर्ड है। 30 नवंबर 1941 को रात का तापमान 6.1 डिग्री पहुंचा था।

वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते हफ्तेभर बाद ठंड बढऩे के आसार

मौसम वैज्ञानिकों की बात करें तो भोपाल केंद्र के पीके साहा नेे बताया कि बंगाल की खाड़ी में तूफान ‘मिधिलीÓ उठा है। इसके साथ ही 24-25 नवंबर को उत्तर भारत में एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस पहुंच रहा है। इसके चलते अभी आने वाले एक हफ्ते तक तेज ठंड पडऩे की संभावना नहीं है। वहीं 26 या 27 नवंबर को कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। खासकर पश्चिमी हिस्से में बारिश होने का संभावना है।

Related News

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd