135
- नशे में धुत एक यात्री ने हवा में इमरजेंसी दरवाजा खोलने की कोशिश की।
अगरतला । गुवाहाटी से अगरतला जा रही इंडिगो की फ्लाइट में गुरुवार (21 सितंबर) को एक सिरफिरे यात्री ने हवा में उड़ान का इमरजेंसी दरवाजा खोलने की कोशिश की। शख्स की इस हरकत से यात्री घबरा गए। भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारी ने बताया कि आरोपी यात्री की पहचान पश्चिमी त्रिपुरा के जिरानिया के बिस्वजीत देबाथ (41) के रूप में हुई है। उसे फ्लाइट के उतरने के तुरंत बाद हिरासत में ले लिया गया। अधिकारी ने कहा, “गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे नशे में धुत एक यात्री ने हवा में इमरजेंसी दरवाजा खोलने की कोशिश की। हालांकि, अन्य यात्रियों ने उसकी इस हरकत को रोका और विरोध किया। विमान अगरतला में सुरक्षित लैंड कर गया।”