120
- पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में बारिश का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है.
- बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं और सड़कों पर पानी का कब्जा नजर आ रहा है.
नई दिल्ली, देश के कई हिस्सों में अभी मॉनसून की बारिश का दौर जारी है. पहाड़ी राज्यों में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग की मानें तो उत्तराखंड में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश हो सकती है. इसी को देखते हुए मौसम विभाग ने राज्य में अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं, उत्तराखंड के सुदूर इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश देखने को मिल सकती है. उत्तराखंड में लगातार बारिश हो रही है और अभी बारिश का ये दौर जारी रहने वाला है. उत्तराखंड में हो रही बारिश के चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही, कई इलाकों से जलजमाव की तस्वीरें भी सामने आई हैं. लगातार हो रही बारिश के चलते ऋषिकेश के ढालवाला और खारा इलाकों में जलजमाव देखने को मिला. बारिश और जलजमाव के चलते एसडीआरएफ ने कल रात (बुधवार) यहां राहत और बचाव अभियान चलाया. उत्तराखंड के हल्द्वानी में भी बारिश का रौद्र रूप देखने को मिला. यहां हो रही बारिश के चलते बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. सड़कों पर पानी का तेज बहाव देखने को मिला. नीचे वीडियो में देखें कैसे हल्द्वानी के इलाकों में बारिश के पानी ने मचाया कहर.