देशभर में कोविड-19 के नए वैरिएंट जेएन.1 के कुल 157 मामले सामने आए हैं, जिनमें केरल में सबसे अधिक 78 मामले हैं। इसके अलावा गुजरात में 34 मामले आये हैं। हाल ही में आये आंकड़ों के अनुसार, कई राज्यों में कोविड के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है और नौ राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में जेएन.1 वैरिएंट के कुछ मामले आये है।
भारतीय सार्स-सीओवी-2 जीनोमिक संघ (इन्सकॉग) के अनुसार, इन राज्यों में केरल (78), गुजरात (34), गोवा (18), कर्नाटक (8), महाराष्ट्र (7), राजस्थान (5), तमिलनाडु (4), तेलंगाना (2) और दिल्ली (1) मामले आए हैं। आपको बता दें, देश में दिसंबर में आए कोविड के 141 मामलों में जेएन.1 के होने का पता चला, जबकि नवंबर में 16 ऐसे मामले मिले थे।
इसके साथ ही देश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 702 नए मामले सामने आए हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,097 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इस दौरान महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, पश्चिम बंगाल और दिल्ली में मौके पर एक-एक मरीज की मौत हुई है। इसके अलावा, 22 दिसंबर को देश में संक्रमण के 752 नए मामले दर्ज किए गए थे। कर्नाटक सरकार ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि कोविड मरीजों के संपर्क में आने वाले ऐसे मरीजों की जांच और उनकी मौतों का ऑडिट करने के लिए कदम उठाए जाएं। ओडिशा में भी तीन नए कोविड-19 मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या आठ हो गई है।