कमलनाथ ने जारी किया नर्मदा सेवा सेना का पोस्टर
भोपाल। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा प्रदेश के जिन 28 क्षेत्रों से नर्मदा निकलती हैं, वहां नर्मदा सेवा सेना बनाकर नर्मदा में हो रहे खनन को रोकने, नदी के संरक्षण के लिए कार्य करने की घोषणा की थी। शुक्रवार को कमलनाथ ने सेवा सेना का पोस्टर भोपाल में जारी कर दिया है। अब 31 जुलाई सोमवार से कांग्रेस पार्टी नर्मदा सेवा सेना का सदस्यता अभियान चलाने जा रही है। इस मौके पर कमलनाथ ने कहा कि यह पोस्टर प्रदेश भर में सेना के सदस्यों में प्रेरणा का काम करेगा।
नर्मदा सेवा सेना नदी के किनारे बसे सभी कस्बों में अपना सदस्यता अभियान चलाएगी और नर्मदा मैया को स्वच्छ बनाये रखने का अभियान हाथ में लेगी। इस अवसर पर कांग्रेस उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर, नर्मदा सेवा सेना के प्रदेश प्रभारी भूपेन्द्र गुप्ता, सेना के समन्वयक विक्रम मस्ताल शर्मा, दिनेश गुर्जर आदि उपस्थित थे।
Congress will start membership campaign of Narmada Seva Sena from 31