Home » भोपाल-इंदौर सहित प्रदेश के 15 जिलों के कलेक्टर राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित

भोपाल-इंदौर सहित प्रदेश के 15 जिलों के कलेक्टर राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित

दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रदेश के साथ देशभर के 75 कलेक्टर्स सम्मानित

राजस्व विभाग के कामों में बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए मिलेगा भूमि सम्मान प्लेटिनम प्रमाण पत्र

भोपाल। राजस्व विभाग के कामों में बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए प्रदेश की राजधानी भोपाल और आर्थिक राजधानी इंदौर सहित उज्जैन, विदिशा सहित 15 जिलों के कलेक्टर बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए भूमि सम्मान प्रदान किया गया है। देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने मंगलवार सुबह नई दिल्ली में आयोजित समारोह में कलेक्टर्स को सम्मानित किया है।

इन कलेक्टरों को डिजिटल इंडिया लैंड रिकॉर्ड्स मॉर्डनाइजेशन प्रोग्राम में बेस्ट परफारमेंस के लिए सम्मानित किया गया है। पिछले सालों में राजस्व विभाग की व्यवस्थाओं के अपडेशन को लेकर किए गए अच्छे कार्यों के चलते इन छोटे बड़े जिलों के कलेक्टर के सम्मानित किया गया है।

जिन जिलों के कलेक्टरों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सम्मानित की हैं उनमें भोपाल, इंदौर, हरदा, खरगोन, अलीराजपुर, गुना, आगर मालवा, उमरिया, नीमच, टीकमगढ़, उज्जैन, विदिशा, सिंगरौली, सीधी और अनूपपुर जिले शामिल हैं। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में इन कलेक्टरों को डिजिटल इंडिया लैंड रिकॉर्ड्स मॉर्डनाइजेशन प्रोग्राम के अंतर्गत सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा। देशभर के 75 जिलों के कलेक्टरों को इस कार्यक्रम के अंतर्गत सम्मानित किया जाना है जिसमें मध्य प्रदेश के 15 जिले के कलेक्टर शामिल हैं। इन सभी कलेक्टरों को भूमि सम्मान प्लैटिनम प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा।

स्वामित्व योजना में टॉप परफार्मर है हरदा

प्रदेश का हरदा जिला केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई स्वामित्व योजना के क्रियान्वयन में टॉप परफॉर्मर जिलों में शामिल रहा है। हरदा पहला ऐसा जिला है जहां आबादी की भूमि पर बसे लोगों को स्वामित्व योजना के अंतर्गत पट्टे बांटने का काम सौ फीसदी किया गया है। इसको लेकर कई बार केंद्र सरकार द्वारा हरदा जिले के अफसरों का सम्मान भी किया जा चुका है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपने उद्बोधन में हरदा जिले के अफसरों के काम की सराहना कर चुके हैं।

Collectors of 15 districts including Bhopal-Indore honored by the President.

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd