- हिंसा भड़काने के लिए हुआ व्हाट्सप्प का इस्तेमाल
- पुलिस जांच में लगी
हरियाणा के नूंह में अभी अभी एक ऑडियो सामने आया है जो कि हिंसा से जुड़ा हुआ है। इस ऑडियो में एक शख्स कि आवाज़ सुनाई दे रही है जो कि लोगों को भड़काने का प्रयास कर रहा है और वो भी किसी समुदाय विशेष के लोगों को। ऑडियो में आवाज़ के दो प्रकार सुनाई दे रहे हैं जिसमे वह कह रहा है कि सिंगार शिव मंदिर में 100-200 लोग हैं, कम से कम 10-20 को तो टपकाना ही चाहिए।
पुलिस अभी तक इस जांच में काफी आगे बढ़ चुकी है, पुलिस ये ऑडियो मिल चुका है। इसमें जिस शख्स की आवाज है और जिस वॉट्सऐप ग्रुप में ये ऑडियो शेयर किया गया, उसकी पहचान भी कर ली गई है।
अभी तक इस ऑडियो कि पुष्टि पुलिस ने नहीं कि है ये सही है या गलत। यह ऑडियो मिलते ही पुलिस ने इसकी जांच करना शुरू कर दिया है।
पुलिस के मुताबिक़ इस प्रकार कि लगभग 40 रिकॉर्डिंग उनके हाथ लग चुकी है जिसमे हिंसा भड़काने की बात हो रही है। पुलिस अभी सारे ऑडियो की जांच पड़ताल अचे से कर रही है। इसी के साथ जिन भी व्हाट्सप्प ग्रुप में ये सब बात हुई है उसकी भी जांच जारी है।
ऑडियो रिकॉर्डिंग में सऊदी अरब का भी ज़िक्र
ऑडियो में हिंसा की खबर सऊदी तक पहुँचाने का ज़िक्र किया गया है। रिकॉर्डिंग कुछ इस प्रकार की है “अरे भाई, मेवात बुझदिलों का है क्या? 100-200 होंगे, 10-20 भी नहीं टपके क्या? जैसे गाड़ी जलाईं, कम से कम 10-20 को तो टपकाते। जितने भी हैं, तमाम के तमाम, सिंगार के मंदिर पर इकट्ठे हो जाओ फटाफट, ठीक है। गुजारिश है। आज मौका है…देखो, हाथ अड़ाओगे तो इतनी भीड़ आएगी और 10-20 को मारने पर भी उतनी ही आएगी। आज खुद को पेश करने का मौका है। जितने भी हैं ग्रुप में, 10-20, 50…150 जितने भी हैं, 1000 ग्रुप हैं, उनमें बांट दो। सउदी अरब तक बांट दो।”
इस रिकॉर्डिंग को सुनने के बाद पुलिस का ये मन्ना खाई की ये सब दंगे जो हुए उनकी तैयारी काफी पहले से चल रही थी हालांकि अभी इस बात की भी पुष्टि नहीं की गयी है।