Home » मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने अटल टनल रोहतांग का दौरा कर लिया ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा

मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने अटल टनल रोहतांग का दौरा कर लिया ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा

  • पर्यावरण स्वच्छता को लेकर कूड़ा कचरे व सिंगल यूज प्लास्टिक के निस्तारण का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित बनाया जाए |
    केलांग।
    प्रदेश के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने अटल टनल रोहतांग का दौरा किया और वहां पर ट्रैफिक व्यवस्था का भी जायजा लिया | पर्यटकों के बढ़ती आवाजाही को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस विभाग की बेहतरीन व्यवस्था की तारीफ करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में पर्यावरण स्वच्छता को लेकर कूड़ा कचरे व सिंगल यूज प्लास्टिक के निस्तारण का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित बनाया जाए | इस मौके पर उपायुक्त जिला लाहौल स्पीति राहुल कुमार व पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी भी मौजूद रहे | ग्राम पंचायत सिस्सू में स्थानीय प्रतिनिधियों ने मुख्य सचिव से टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के अंतर्गत खोकसर से तांदी पंचायत तक लोगों के स्थानीय हितों को मद्देनजर रखने को लेकर भी मांग रखी | मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने कहा कि अटल टनल रोहतांग के पास टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के तहत शामिल होने वाली ग्राम पंचायतों में आर्थिक विकास और पर्यावरण की गुणवत्ता को संतुलित करने और भूमि का उपयोग कैसे किया जाना चाहिए, इसकी सुनिश्चितता बनाने के लिए प्रभावी तंत्र बनाया जाएगा जिसमें अटल टनल रोहतांग से खोक्सर तांदी ग्राम पंचायत तक के लोगों के स्थानीय हितों को भी शामिल कर प्राथमिकता दी जाएगी | उन्होंने कहा कि लाहौल स्पीति के कठिन भौगोलिक क्षेत्र व विषम परिस्थितियों तथा पारिस्थितिकिय संतुलन को देखते हुए एक सुनियोजित तरीके से बुनियादी अधोसंरचनाओं को मजबूती प्रदान करने की दिशा में कारगर कदम उठाए जाएंगे | ताकी इस क्षेत्र में पर्यटन व्यवसाय को और अधिक मजबूती प्रदान की जा सके और पर्यावरण को भी सुरक्षित रखा जा सके तथा युवाओं को भी स्वरोजगार से जोड़ा जा सके | इससे पूर्व अटल टनल रोहतांग नॉर्थ पोर्टल में उपायुक्त लाहौल स्पीति ने राहुल कुमार व पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी सहित अन्य विभागीय अधिकारियों व स्थानीय महिला मंडल ने स्वागत किया | पुलिस जवानों की टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया | मुख्य सचिव ने सिस्सू अटल कैफे में स्थानीय लोगों की समस्याओं को भी सुना और जल्द समाधान करने के लिए भी उपायुक्त को निर्देश दिए | उपायुक्त राहुल कुमार ने जिला लाहौल स्पीति के लिए विकासात्मक कार्यों को लेकर विभिन्न प्रस्तावित योजनाओं के बारे में भी मुख्य सचिव को अवगत करवाया जिसमें विशेषकर पेयजल योजनाओं, कृषि सिंचाई योजनाओं, चंद्रभागा नदी तांदी संगम घाट परियोजना, केलांग मल निकासी योजना, आइस स्केटिंग रिंक जिस्पा, विंटर स्नो फेस्टिवल, मोटरसाइकिल रैली, इको टूरिज्म सोसायटी के माध्यम से अनछुए पर्यटन स्थलों को उजागर कर विकसित करने सहित अन्य महत्वपूर्ण विकास कार्यों की योजनाओं को लेकर जानकारी दी| मुख्य सचिव ने उपायुक्त को सभी कार्य योजनाओं की विस्तृत रिपोर्ट जल्द प्रस्तुत करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि इन कार्यों को विशेष प्राथमिकता के आधार पर बजट का प्रावधान कर प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित बनाया जाएगा | स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने लोगों के मांग अनुरूप मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना में शीतकालीन व साहसिक खेलों से जुड़े जरूरी उपकरण शामिल करने का भी आग्रह किया | उपायुक्त राहुल कुमार ने मुख्य सचिव का लाहौली टोपी, पारंपरिक केतली छपकेन भेंट की और मुख्य सचिव की धर्मपत्नी एनोरिता सक्सेना को लाहौली जुराब भेंट कर सम्मानित किया | इस अवसर पर एसडीएम रजनीश शर्मा, वन मंडल अधिकारी अनिकेत बानवे वह अन्य विभागों के अधिकारियों सहित जिला परिषद सदस्य कुंगा बौद्ध, ग्राम पंचायत सिस्सू व केलांग के प्रधान सहित स्थानीय लोग भी मौजूद रहे |

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd