117
- तीन चार दिन पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में वर्षा की संभावना है।
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में आने वाले तीन चार दिन पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में वर्षा की संभावना है। मौसम विभाग जम्मू ने बुधवार, 27 मार्च से ही पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव की भविष्यवाणी की थी, लेकिन दिनभर मौसम शुष्क बना रहा। श्रीनगर समेत अधिकांश इलाकों में सुबह से ही हल्की धूप छाई रही।
31 मार्च तक पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव दो बार रहेगा। 28 मार्च शाम तक कश्मीर के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी व बारिश हो सकती है। दूसरा विक्षोभ 29 मार्च शाम को सक्रिय होगा, जिसका प्रभाव 31 मार्च तक रहेगा। इस बीच वर्षा, तेज आंधी व पहाड़ों पर हिमपात हो सकता है।