Home » विजय संकल्प यात्रा में जनता को बताएंगे केंद्र-राज्य की योजनाएं, हारी हुई सीटों पर बदलेगा चेहरा

विजय संकल्प यात्रा में जनता को बताएंगे केंद्र-राज्य की योजनाएं, हारी हुई सीटों पर बदलेगा चेहरा

पन्ना प्रमुखों तक की बढ़ेगी जिम्मेदारी, दर्जन भर समितियों के नाम तय

रक्षाबंधन पर महिलाओं को बड़ा तोहफा देने का खाका भी तैयार

14 नेताओं की चार घंटे से अधिक समय तक चली बैठक

भोपाल। प्रदेश में इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार रात भाजपा के वरिष्ठ नेता और देश के गृह मंत्री अमित शाह भोपाल आए और चार घंटे से अधिक समय तक कोर टीम के साथ बैठक की। बैठक में विजय संकल्प यात्रा को और प्रभावी बनाने के लिए सभी बड़े नेताओं के शामिल होने और हारी हुई विधानसभा सीटों पर अभी से नए संभावित प्रत्याशियों को शार्ट लिस्ट करने पर जोर दिया गया। पौने आठ बजे भोपाल पहुंचे अमित शाह रात करीब आठ बजे प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे।

प्रदेश भाजपा कार्यालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, राष्ट्रीय संह संगठन मंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश के चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रहलाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद और मप्र के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के साथ करीब चार घंटे से अधिक समय तक बैठक की है।

बैठक में विजय संकल्प यात्रा में पार्टी के पन्ना प्रमुखों से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के नेताओं के शामिल होने और केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने पर जोर दिया गया।

शाह ने पूछा हारी हुई सीटों को लेकर क्या रणनीति

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कोर टीम के 14 नेताओं के साथ बैठक में अलग-अलग बिंदुओं पर वन-टू-वन चर्चा की है। शाह ने नेताओं सेे पूछा की पिछले विधानसभा और लगातार कई चुनावों से जिन विधानसभा सीटों को भाजपा हर रही है, उसको लेकर क्या रणनीति बनाई है। नेताओं ने हारी हुई सीटों को जीतने के लिए बनाई गई रणनीति के साथ बीते पांच वर्ष में उस क्षेत्र में किए गए संगठनात्मक कार्यों, विकास कार्यों और जनता से जुडऩे के लिए किए गए कार्यों का पूरा ब्यौरा दिया।

इसके बाद शाह ने चेहरा बदलने पर जोर देते हुए कहा कि हारी हुई सीटों पर नए चेहरों को मौका देने की रणनीति पर कार्य करें।

दर्जन भर समितियों के लिए नाम तय

बैठक में सत्ता और संगठन से जुड़े नेताओं से चुनावी रणनीति की जानकारी लेने के साथ अमित शाह ने मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए और क्या किया जाए। राज्य और केंद्र सरकार की योजना के करोड़ों हितग्राहियों को पार्टी से जोडऩे के लिए कार्य करने के निर्देश देने के साथ चुनाव प्रबंधन को लेकर बनने वाली दर्जन भर से अधिक टीमों में शामिल होने वाले नेताओं के नामों को भी अंतिम रूप दे दिया है। माना जा रहा है कि चुनाव प्रबंधन समिति में 16 सदस्य रखे जाएंगे।

वर्तमान में करीब 12 सदस्य कोर टीम वाले ही रहेंगे। चार अन्य वरिष्ठ नेताओं को समिति में शामिल किया जा सकता है। इसके साथ ही अन्य समितियों के संयोजकों और सदस्यों के नामों की घोषणा जल्द की जाएगी।

महिलाओं को लेकर बड़ी घोषणा संभव

विधानसभा चुनाव जीतने के लिए भाजपा तैयारी में कोई कसर नहीं छोडऩा चाहती है। लाड़ली बहना योजना लागू करने के बाद जिस तरह से प्रदेश की महिलाओं का रुझान भाजपा की तरफ बढ़ रहा है। ऐसे में भाजपा नेता में हैं। भाजपा प्रदेश की महिलाओं को रक्षाबंधन पर एक और बड़ा तोहफा देने का खाका भी तैयार कर लिया है। बैठक में शाह के सामने मसौदा प्रस्तुत किया गया है।

माना जा रहा है कि रक्षा बंधन पर महिलाओं को 500 रुपए में गैस सिलेंडर या लाड़ली बहना योजना की राशि एक हजार से बढ़ाकर 1250 करने की घोषणा भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कर सकते हैं।

Central-state plans will be told to the public in Vijay Sankalp Yatra, the face will change on the lost seats.

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd