76
- जवानों की चेतावनी के बावजूद नहीं रुका था पाकिस्तानी घुसपैठिया
- बाड़ की ओर बढ़ने पर जवानों ने 14 राउंड फायरिंग की
- 11 अगस्त को भी तरनतारन में सीमा पर एक घुसपैठिया मार गिराया था
चंडीगढ़. स्वतंत्रता दिवस से ठीक एक दिन पहले सीमा सुरक्षा बल ने पठानकोट जिले के अंतर्गत सीमावर्ती सिंबल सकोल गांव के पास रविवार को आधी रात को घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. बीएसएफ पीआरओ पंजाब फ्रंटियर ने जारी एक बयान में कहा है कि 13 अगस्त की आधी रात को बीएसएफ के जवानों ने सीमा बाड़ के आगे एक पाकिस्तानी घुसपैठिए की संदिग्ध हरकत देखी. जवानों ने घुसपैठिए को चेतावनी दी लेकिन वह नहीं रुका और बाड़ की ओर बढ़ता रहा. जवानों ने खतरे को भांपते हुए 14 राउंड फायरिंग की, जिसके बाद घुसपैठिया वहीं ढेर हो गया. गौरतलब है कि बीएसएफ ने बीते शुक्रवार 11 अगस्त को भी पंजाब के तरनतारन जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया था. सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने सुबह थेकलां गांव के पास एक व्यक्ति को घुसपैठ करने के बाद चेतावनी दी थी, जिसके बाद फायरिंग में उसकी भी मौत हो गई थी. सीमा पर आए दिन घुसपैठ की कोशिशें जारी हैं. इलाके में ड्रग्स और हथियारों की तस्करी को लेकर ड्रोन की घुसपैठ आम हो चुकी है. पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया था और इनसे 12 किलोग्राम नशीले पदार्थ बरामद किए थे. यह नशीले पदार्थ सीमा पार से लाए गए थे. आरोपी व्यक्ति पाकिस्तान स्थित नशीले पदार्थ तस्करों के संपर्क में थे और पाकिस्तान से लाने के बाद राज्य भर में इसकी आपूर्ति कर रहे थे.