92
- रामगढ़ सेक्टर में 4 किलो हेरोइन जब्त किए हैं साथ ही पाकिस्तान के एक हेरोइन तस्कर को मार गिराया है.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के रामगढ़ से बड़ी खबर सामने आई है. बॉर्डर सिक्योरिटी फाॅर्स जवानों ने हेरोइन तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाई को अंजाम दिया है. जानकारी के मुताबिक, जवानों ने रामगढ़ सेक्टर में 4 किलो हेरोइन जब्त किए हैं साथ ही पाकिस्तान के एक हेरोइन तस्कर को मार गिराया है. यह कार्यवाई बीती रात को अंजाम दिया गया. बीएसएफ जवानों ने यह कार्यवाई तब कि जब पाकिस्तानी हेरोइन तस्कर रामगढ़ सीमा क्षेत्र के माध्यम से मादक पदार्थों की तस्करी करने की कोशिश कर रहा था. क्षेत्र की प्रारंभिक तलाशी के दौरान पाक तस्कर के शव के साथ संदिग्ध नशीले पदार्थों के 04 पैकेट मिले हैं, जिसमें 4 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच अभी चल रही है.