86
- जयपुर में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई
- रोयेरा सेफ्टी वॉलेट्स कंपनी के निजी लॉकर्स पर छापा
- लॉकर्स से अब तक बरामद हो चुके हैं 10 करोड़ से ज्यादा की नगदी
जयपुर. राजधानी जयपुर में गणपति प्लाजा परिसर में स्थित निजी लॉकर्स का संचालन करने वाली कंपनी मैसर्स रोयेरा सेफ्टी वॉलेट्स कंपनी के दो और लॉकर्स ने धनतेसर पर धन उगला. यहां आयकर विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है. धनतेरस पर आयकर विभाग ने दो निजी लॉकर्स को तोड़कर एक करोड़ 38 लाख रुपये की ब्लैकमनी जब्त की है. वहीं इन लॉकर्स से आयकर विभाग ने तीस लाख रुपये की ज्वैलरी के साथ साथ कुछ क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, बैंक पास बुक्स, ब्लैक मनी से किए जाने वाले काले कारोबार की एंट्रियों वाला रजिस्टर भी जब्त किए हैं. आयकर विभाग ने इन दोनों लॉकर्स को अति संवेदनशील श्रेणी के लॉकर्स के रूप में चिन्हित कर रखा था. लॉकर मालिकों ने रोयेरा सेफ्टी वॉलेट्स कंपनी को गलत नाम पते देने के साथ साथ लॉकरधारक के पैन नंबर और अन्य जानकारियां भी फर्जी इंद्राज कर रखी थी. आयकर विभाग ने इन लॉकर्स मालिक को नोटिस देने के बाद समन जारी किए हैं. समन जारी करने पर लॉकर मालिक सामने नहीं आने पर इन लॉकर्स को विधिवत तरीके से तुड़वाने की प्रक्रिया शुरु करवाई गई.
पांच पांच सौ रुपये के नोटों की गड्डियों के बंडल फुल भरे थे
गोदरेज कंपनी के इन लॉकर्स को तुड़वाने के लिए आयकर विभाग ने कंपनी से विशेषज्ञों की टीम को बुलवाया. लॉकर्स तोड़ने वाली स्पेशलिस्ट टीम ने हथोड़ा, टांकी, कटर मशीन से कड़ी मशक्कत के बाद इन लॉकर्स को तोड़ा है. आयकर विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में की गई कार्रवाई में इन लॉकर्स में भारी मात्रा में ब्लैकमनी सामने आई है. लॉकर्स के अंदर पांच पांच सौ रुपये के नोटों की गड्डियों के बंडल फुल भरे थे. पांच पांच गड्डियों का एक बंडल बना रखा था.
गड्डियों को तहखाने की तरह भरकर रखा गया था
लॉकरों में गड्डियों को तहखाने की तरह भरकर रखा गया था. आयकर अधिकारियों ने नोटों को गिनने के लिए गणपति प्लाजा परिसर में नोट गिनने की मशीनें भी मंगवाई। करीब पांच घंटे के विशेष ऑपरेशन के बाद आयकर विभाग ने आयकर अधिनियम के तहत ब्लैक मनी को जब्त कर लिया है. गणपति प्लाजा के रोयेरा सेफ्टी वॉलेट्स से अब तक दस करोड़ रुपये से ज्यादा का कैश जब्त किया जा चुका है. जबकि 15 किलो से ज्यादा सोना भी इन लॉकर्स से बरामद किया जा चुका है.