125
- बिगड़े मौसम से लगातार कई जगह लैंडस्लाइड हो रही है.
देहरादून। बारिश के बीच उत्तराखंड में लैंडस्लाइड का सितम देखने को मिल रहा है. बिगड़े मौसम से लगातार कई जगह लैंडस्लाइड हो रही है. ताजा जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लैंडस्लाइड की घटना सामने आई. सड़क पर मलबे के चलते रास्ता बंद और यातायात प्रभावित है. चमोली पुलिस के मुताबिक, बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नंदप्रयाग और पुरसारी के पास सड़क मलबे के कारण रास्ता बंद है. चमोली पुलिस ने इस इलाके का एक वीडियो भी शेयर किया. बता दें कि बारिश से जगह-जगह लैंडस्लाइड देखने को मिल रही है. लंबे-लंबे चीड़ के पेड़ दरकते पहाड़ के साथ नीचे जा रहे हैं. पेड़ों के साथ लैंडस्लाइड का पूरा मलबा नीचे बह रही नदी में गिर रहा है. इस वजह से सड़क ही नहीं, नदी की धारा में भी रुकावट आ रही है.