बाबा रामदेव द्वारा महिलाओं पर दिए गए बयान पर एक बार फिर से विवादों में आ गए हैं । बता दें कि योग गुरू बाबा रामदेव ने पुणे में आयोजित एक योग शिविर के दौरान कहा कि महिलाएं साड़ी, सलवार और सूट में भी अच्छी लगती हैं, मेरी तरह कुछ ना भी पहने तो भी अच्छी लगती हैं। वहीं इस बयान का जारी वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं ।
जिस पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने भी इस बयान की कड़ी निंदा की है। उन्होंने वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर साझा करते हुए कहा, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री जी की पत्नी के सामने स्वामी रामदेव द्वारा की गई टिप्पणी अमर्यादित और निंदनीय है। इस बयान से सभी महिलाएं आहत हुई हैं, बाबा रामदेव जी को इस बयान पर देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए।
Post Views:
185