147
- सिविल एविएशन कल्चर वीक का आयोजन आम लोगों को हवाई अड्डों की सुरक्षा के महत्व के बारे में जागरुक करने के उद्देश्य किया जा रहा है।
नई दिल्ली, ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी सोमवार से एविएशन सिक्योरिटी कल्चर वीक (विमानन सुरक्षा संस्कृति सप्ताह) मना रहा है। मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बीसीएएस को एविएशन सिक्योरिटी कल्चर वीक के अवसर पर बधाई दी। अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘सप्ताह भर चलने वाला उत्सव, हमारे विमानन प्रतिष्ठानों को पहले से अधिक सुरक्षित बनाए।’
सुरक्षा के प्रति जागरुकता लाने के लिए किया जा रहा आयोजन
बता दें कि विमानन सुरक्षा संस्कृति सप्ताह का आयोजन करने वाली संस्था ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी, भारत में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू हवाई अड्डों पर नागरिक उड़ानों की सुरक्षा से संबंधित मानकों और उपायों को निर्धारित करने का काम करती है। सिविल एविएशन कल्चर वीक का आयोजन आम लोगों को हवाई अड्डों की सुरक्षा के महत्व के बारे में जागरुक करने के उद्देश्य किया जा रहा है।
भारतीय एयरपोर्ट्स पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
इस कल्चर वीक के लिए बीसीएएस ने ‘इसे देखें, बताएं और सुरक्षित रहें’ को अपनी टैगलाइन बनाया है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, भारत के 131 एयरपोर्ट्स से रोजाना 10 लाख लोग सफर करते हैं। सुरक्षा के लिए इन एयरपोर्ट्स पर सिक्योरिटी चेक के लिए 11 हजार स्क्रीन्स लगी हुई हैं जो रोजाना 5 लाख हवाई यात्रियों और नौ लाख बैग्स को स्कैन करती हैं। देश के एयरपोर्ट्स पर करीब 600 बैगेज एक्सरे मशीन और एक हजार दरवाजे के आकार वाले मेटल डिटेक्टर लगे हैं।